एन.एल.पी. मास्टर ट्रेनर सर्टिफिकेशन कोर्स

NLP_Trainer_Workshop_India

एन.एल.पी. मास्टर ट्रेनर सर्टिफिकेशन कोर्स

सुबह का वक्त था । एक हॉल में कई लोग इकट्ठा हुए थे । उनके चेहरे पर उत्सुकता थी, हाथ में नोटबुक थी और कुछ नया सीखने के लिए वे तैयार बैठे थे । उनमें से कोई बिजनेसमैन था, कोई मैनेजर था, तो कोई कॉलेज का स्टूडेंट था । ये सारे लोग स्वयं के जीवन परिवर्तन हेतु और जिंदगी में आगे बढ़ने के जज्बे के साथ, वहाँ पर आए थे । उन्हें पता था कि आज वे जो कुछ सीखने वाले थे, उससे उनके जीवन को एक नई दिशा मिलने वाली थी ।

 

उन सबको उनके भीतर छिपी हुई संभावनाओं की खोज करनी थी, आत्मविश्वास से ओतप्रोत व्यक्तित्व को उजागर करना था और एक स्वर्णिम भविष्य का निर्माण होते हुए देखना था । उन्हें मालूम था कि उनके भीतर कई सारी शक्तियाँ बिना इस्तेमाल के पड़ी हुई हैं, अगर ये शक्तियाँ मुक्त हो जाए, तो चमत्कार हो जाएगा । सालों से चली आ रही समस्याओं का अंत हो जाएगा, खुशहाल जीवन की चहल हो पाएगी और एक ताकतवर आत्म छवि का निर्माण हो पाएगा ।

तभी एक ट्रेनर स्टेज पर आता है, पूरा हॉल तालियों की आवाज से फट पड़ता है । स्टेज पर खड़ा होकर ट्रेनर लोगों की आँखों में देखते हुए, लोगों से बाते करते हुए, उन्हें कहानियाँ सुनाते हुए, उदाहरण देते हुए, सवालों के जवाब देते हुए, उनके जीवन को एक नई दिशा देने का भरकस प्रयास करता है । उस समय उस हॉल में एक जादुई वातावरण तैयार होता है । इतने सारे लोगों की ऊर्जा मानो एकरूप हो जाती है । हर कोई उस वातावरण में निर्मित हुई एनर्जी को महसूस कर सकता है । इससे उन लोगों के जीवन को एक नई दिशा मिलती है, एक नया दृष्टिकोण निर्मित होता है और एक्शन लेने का जज्बा खड़ा होता है ।

ऐसा ही कुछ होता था, जब मेरे आदर्श और सबसे बेहदरीन ट्रेनर ब्रायन ट्रेसी स्टेज पर आते थे । ब्रायन ट्रेसी ने 24 से ज्यादा देशों में ट्रेनिंग दी है, लाखों लोगों के जीवन को ट्रेनिंग के माध्यम से परिवर्तित कर चुके हैं, ट्रेनिंग के फील्ड में वह एक आदर्श व्यक्तित्व है । उनकी कहानी मुझे हर वक्त प्रेरित करती है और बतौर ट्रेनर बेहतर प्रदर्शन करने के लिए प्रोत्साहित करती है ।

जब ब्रायन की उम्र 18 साल थी, तब आर्थिक तंगी के चलते बिना ग्रेजुएट हुए उन्होंने कॉलेज छोड़ दिया और एक होटल में बर्तन मांजने का काम करने लगे । उसके बाद कार धोने का काम किया और फिर चौकीदार का भी काम किया । इस तरह से मेहनत के काम करते हुए उन्होंने उनकी जिंदगी का सफर शुरू किया । कुछ सालों बाद वह सेलिंग के क्षेत्र में आए, अपने मेहनत के बूते पैसा कमाया और नाम भी और इसके बाद फिर व्यक्तिगत विकास और मार्केटिंग के ट्रेनर बने । आज व्यक्तिगत विकास के क्षेत्र में उनके योगदान की सराहना की जाती है, हर साल लाखों लोग उनकी किताबें पढ़ते हैं, उनके जीवन से प्रेरणा लेते हुए जिंदगी में आगे बढ़ते हैं ।

अगर आप यह ब्लॉग पढ़ रहे हैं, तो इसका मतलब यह हुआ कि आपके भीतर भी ट्रेनर बनने का सपना छिपा हुआ है । अब समय आ गया है कि आप उस सपने को साकार करें । अगर ब्रायन ट्रेसी उनकी मेहनत, लगन और समर्पण के चलते ट्रेनर बन सकते हैं, तो आप भी आपके सपने को वास्तविक बना सकते हैं ।

अब आगे बढ़ने से पूर्व मैं आपसे कुछ सवाल पूछना चाहूँगा ।
क्या आप को पढ़ना अच्छा लगता है?
क्या आपको बातें करना अच्छा लगता है?
क्या आप स्पष्टता के साथ सोच सकते हैं?
क्या आपने स्वयं के जीवन को रूपांतरित होते हुए देखा है?
क्या आपको लोगों की मदद करना अच्छा लगता है?

 

अगर इन सारे सवालों के जवाब ‘हाँ’ है, तो आई.बी.एच.एन.एल.पी. के साथ आपका ट्रेनर बनने का सपना जरूर पूरा होगा ।

आई.बी.एच.एन.एल.पी. के एन.एल.पी. मास्टर और एन.एल.पी. मास्टर ट्रेनर के इस ट्रेनिंग प्रोग्राम में आपको ना सिर्फ एन.एल.पी. मास्टर ट्रेनर की ट्रेनिंग तथा सर्टिफिकेशन मिलेगा, किंतु कॉरपोरेट ट्रेनर बनने के लिए जरूरी ट्रेनिंग और सहायता भी प्रदान की जाएगी । यकीन मानिए दोस्तों, ट्रेनर बनने का आपका सपना जरूर पूरा होगा, जिससे आप आत्मविश्वास के साथ लोगों की मदद कर सकेंगे, उनके जीवन को सकारात्मक दिशा दे सकेंगे और स्वयं के जीवन को भी बेहद सफल बना पाएँगे । आपको शायद इस बात का एहसास होगा कि ट्रेनर के तौर पर काम करना, सचमुच एक रोमांचित कर देने वाला अनुभव है । यहाँ पर आप अपनी रचनात्मकता को मुक्त करते हैं, संकल्प शक्ति को ताकतवर बनाते हैं और आपकी काबिलियत की बुनियाद पर लोगों के व्यक्तित्व में सकारात्मक परिवर्तन लाते हैं ।

इस ट्रेनिंग प्रोग्राम के बाद कई सारी अनोखी चीजें आपके साथ होगी, जिनमें से कम से कम दो के ऊपर आप जरुर गौर करना चाहिए ।

1. आप एन.एल.पी. ट्रेनर के तौर पर लोगों को एन.एल.पी. के जादुई और शक्तिशाली टूल्स् सिखा पाएँगे । (NLP Master Trainer Certification)

2. आप कॉरपोरेट, स्कूल्स्, कॉलेजेस्, इत्यादि संस्थाओं में व्यक्तिगत विकास की कार्यशालाओं का आयोजन कर पाएँगे । (Corporate Trainer Certification)

संक्षेप में, ट्रेनर के तौर पर करियर बनाने के लिए, आपके लिए एन.एल.पी. ट्रेनर, सॉफ्ट स्किल्स् ट्रेनर, कॉर्पोरेट ट्रेनर जैसी कई सारी संभावनाएँ खुल जाएगी । आप कंपनियों के लिए ट्रेनिंग वर्कशॉपस् आयोजित कर पाएँगे, स्कूल्स् में आपके ट्रेनिंग प्रोग्राम का आयोजन कर सकेंगे या आप अपनी ट्रेनिंग कंपनी के ब्रांड के नीचे अलग-अलग विषयों का ट्रेनिंग प्रदान कर पाएँगे । इस एन.एल.पी. मास्टर ट्रेनर ट्रेनिंग प्रोग्राम के बाद आप मैनेजर्स के लिए ट्रेनिंग ले पाएँगे, बच्चों के अनुकूलित कार्यक्रम ले सकेंगे, बिजनेसमैनस् के लिए ट्रेनिंग की रचना कर सकेंगे, मार्केटिंग के लोगों को एन.एल.पी. के आधार पर ट्रेनिंग दे सकेंगे, यह आपको तय करना होगा कि आपको किस क्षेत्र में काम करना अच्छा लगेगा ।

इस ट्रेनिंग प्रोग्राम में आप कई सारे ताकतवर कौशल सीखेंगे, जिनसे आपका स्टेज प्रेजेंस बेहद शक्तिशाली और जादुई हो जाएगा, जैसे कि आप...

- स्वयं की मानसिकता पर पूरा नियंत्रण रख पाएँगे ।

- प्रतिभागियों के साथ कम समय में बेहद ताकतवर रेपो निर्मित कर सकेंगे ।

- ट्रेनिंग के दरमियान कन्वर्सेशनल हिप्नोसिस का इस्तेमाल करना सीखेंगे ।

- ट्रेनर के तौर स्वयं के जीवन में कुछ बेहद ताकतवर धारणाओं का निर्माण कर सकेंगे ।

- नॉन-वर्बल कम्युनिकेशन में महारत हासिल करेंगे ।

- प्रतिभागियों की नकारात्मक प्रोग्रामिंग बदलने की कला सीखेंगे ।

- आपके अंतर्मन का रचनात्मक उपयोग कर पाएँगे ।

संक्षेप में, इस सर्टिफिकेशन कोर्स में एन.एल.पी. मास्टर ट्रेनर बनते हुए, आप एन.एल.पी. के सारे टूल्स् और टेक्निकस् की बारीकियाँ सीखेंगे । इसके साथ ही किस तरह से डेमो देना है, सवाल जवाब का सेशन संभालना है, एन.एल.पी. की एक्टिविटीज लेनी है, कौनसी गलतियाँ टालनी हैं, ट्रेनिंग प्रोग्राम्स को और अधिक दिलचस्प कैसे बनाना है, एक बेहतर ट्रेनर बनते हुए प्रतिभागियों को मंत्रमुग्ध करना है, एन.एल.पी. के अलग-अलग पैटर्नस् सिखाना है, इत्यादि बेहद जरुरी कौशल इस कोर्स में आप सीखेंगे । आप जरूर यह महसूस कर पा रहे होंगे कि ये सभी पहलू आपको उत्कृष्ट ट्रेनर बनने की नीव साबित होंगे । जैसे ही आपको इन सारे रहस्यों का पता चलेगा, आप एन.एल.पी. मास्टर ट्रेनर बनने की राह पर आगे बढ़ चुके होंगे । एन.एल.पी. के क्षेत्र में ट्रेनर और कोच के तौर पर आपका सफल कैरियर बनाने के लिए निश्चित ही एन.एल.पी. मास्टर ट्रेनर यह कोर्स बुनियाद का काम करेगा ।  

आप सहजता से सोच सकते हैं कि यह कोर्स किस तरह से आपकी जिंदगी को एक नई दिशा देगा, आपके भीतर आत्मविश्वास का संचार कराएगा और ट्रेनर बनने के लिए सबसे जरूरी संसाधन साबित होगा । वैसे भी इस कोर्स में आने से पहले आपने एन.एल.पी. प्रॅक्टिशनर पूरा करेंगे, पोस्ट ट्रेनिंग की एक्टिविटीज पर काम करेंगे, एन.एल.पी. मास्टर ट्रेनर कोर्स की प्री-ट्रेनिंग पूरी करेंगे । अगर यह सब आप बड़ी सरलता से और आनंदपूर्वक कर पाते हैं, तो इससे यही साबित होता है कि आप में जीत का जज्बा है, विपरीत परिस्थितियों से लड़ने की मानसिकता है और स्वयं पर विश्वास है । क्या आपको नहीं लगता यही वे गुण हैं, जो एक सफल एन.एल.पी. मास्टर ट्रेनर बनने के लिए बेहद जरूरी है । अगर आप सही दिशा में मेहनत ले, लगन के साथ काम करें और समर्पण का जज्बा दिखाएँ, तो मैं दावे के साथ कह सकता हूँ, आपका सफल एन.एल.पी. मास्टर ट्रेनर बनने का सपना जरूर पूरा होगा ।

(एन.एल.पी. मास्टर तथा एन.एल.पी. मास्टर ट्रेनर प्रोग्राम आई.बी.एच.एन.एल.पी. में एक व्यापक पाठ्यक्रम है, जिस में कम से कम 6 महीने का एक विशेष प्री-ट्रेनिंग कोर्स (वर्चुअल + असाइनमेंट फॉर्मेट में) तथा 9 दिनों तक 15-20 प्रतिभागियों के समूह में कक्षा प्रशिक्षण + 3 महीने के प्रोजेक्ट समाहित है । एन.एल.पी. मास्टर तथा एन.एल.पी. मास्टर ट्रेनर सर्टिफिकेशन कोर्स के प्रतिभागियों को सी.बी.टी., इमोशनल इंटेलिजेंस तथा कॉर्पोरेट ट्रेनर का नि: शुल्क प्रशिक्षण एवं  प्रमाणपत्र भी मिलेगा । इस कोर्स के सफल समापन के बाद, प्रतिभागियों को निम्नलिखित प्रमाणपत्रों से सम्मानित किया जाएगा:

1. एन.एल.पी. मास्टर

2. एन.एल.पी. मास्टर ट्रेनर

3. सी.बी.टी. प्रैक्टिशनर

4. इमोशनल इंटेलिजेंस कोच

5. कॉर्पोरेट ट्रेनर

उपरोक्त सर्टिफिकेशन कोर्सेस के लिए आवेदन करने से पूर्व मुंबई, पुणे, दिल्ली, अहमदाबाद या बैंगलोर में आई.बी.एच.एन.एल.पी. द्वारा आयोजित एन.एल.पी. प्रॅक्टिशनर सर्टिफिकेशन कोर्स को पूरा करना अनिवार्य है । भारत के उपर्युक्त सभी शहरों में एन.एल.पी. प्रॅक्टिशनर प्रशिक्षण के नियमित बैचेस आयोजित किए जाते हैं । आई.बी.एच.एन.एल.पी. में एन.एल.पी. प्रॅक्टिशनर प्रशिक्षण के सफल समापन के बाद ही, कोई एन.एल.पी. मास्टर तथा  एन.एल.पी. ट्रेनर सर्टिफिकेशन कोर्सेस के लिए आवेदन कर सकता है । यदि आप एन.एल.पी. मास्टर तथा एन.एल.पी. मास्टर ट्रेनर के रूप में अपना कैरियर बनाना चाहते हैं, तो आई.बी.एच.एन.एल.पी. अपनी सभी विशेष सुविधाओं के साथ अपनी यात्रा शुरू करने का सबसे अच्छा विकल्प होगा। जिन्होंने किसी अन्य एन.एल.पी.ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट से अपना एन.एल.पी. प्रॅक्टिशनर सर्टिफिकेशन कोर्स किया है, उन्हें आई.बी.एच.एन.एल.पी. में एन.एल.पी. प्रॅक्टिशनर ट्रेनिंग से अपनी यात्रा शुरू करनी होगी ।)

(अगर आप एन.एल.पी. प्रॅक्टिशनर कोर्स में एनरोल करते हैं, तो आइ.बी.एच.एन.एल.पी. की ओर से एन.एल.पी. प्रॅक्टिशनर सर्टिफिकेशन के साथ-साथ आपको हिप्नोसिस प्रॅक्टिशनर + एन.एल.पी. कोच + लाइफ कोच का ट्रेनिंग तथा सर्टिफिकेशन नि:शुल्क मिलेगा ।)

 

 

01. एन.एल.पी. ट्रेनिंग दिल्ली 25th July to 31st July 2024 in Delhi (Preparatory Course Registrations from 20th April 2024)
02. एन.एल.पी. ट्रेनिंग  पुणे -  25th  August to 31st  August  2023 in Pune (Preparatory Course Registrations from 20th May 2024)
03. एन.एल.पी. ट्रेनिंग मुंबई -   02nd October  to 08th October  2024 in Mumbai (Preparatory Course Registrations from 05th June 2024)
04. एन.एल.पी. ट्रेनिंग अहमदाबाद15th November  to 21st November  2024 in Ahmedabad (Preparatory Course Registrations from 15th July 2024)
05. एन.एल.पी. ट्रेनिंग बँगलोर –  01st December to 08th December 2024 in Bangalore (Preparatory Course Registrations from 01st August  2024)

 

कृपया अधिक जानकारी हेतू हमें संपर्क करें - +919834878870 या हमें satish@ibhnlp.com इस मेल आई डी पर मेल भेजें ।