हिप्नोसिस प्रॅक्टिशनर सर्टिफिकेशन कोर्स

Free_Hypnosis_Training

हिप्नोसिस प्रॅक्टिशनर सर्टिफिकेशन कोर्स

  • क्या आप हर समय चलने वाले विचारों को (कॉन्शियस माइंड को) कुछ देर के लिए शांत कर सकते हैं, या उसे धीमा कर सकते हैं?
  • क्या आप अपने विचारों को (कॉन्शियस माइंड को) धीमा करते हुए, स्वयं के अंतर्मन (सबकॉन्शियस माइंड) के साथ संपर्क स्थापित कर सकते हैं?
  • क्या आप अपने अंतर्मन (सबकॉन्शियस माइंड) के साथ संपर्क स्थापित करते हुए जीवन में सकारात्मक परिवर्तन ला सकते हैं?
  • क्या आप अपने अंतर्मन (सबकॉन्शियस माइंड) में नई और ताकतवर धारणाओं को सन्निविष्ट कर सकते हैं?

 

जैसे कि आपको पता ही हैं कि हमारी भावनाएँ एवं आदतें हमारे अंतर्मन से उभरती हैं, जिनके ऊपर हमारे कॉन्शियस माइंड का कोई नियंत्रण नहीं होता है । इसी लिए कई सारे सकारात्मक विचार या ताकतवर धारणाओं के बारे में पता होने के बावजूद, उन्हें हमारे रोजमर्रा की जिंदगी का हिस्सा बनाना कठिन मालूम होता है । इस वजह से कई सारे लोग ‘जिंदगी में सफल होने के लिए कौन से गुण जरूरी है?’, इसके संबंध में व्याख्यान तो दे सकते हैं, किंतु उनकी स्वयं की जिंदगी में वे गुण हमें ढूंढने से भी नहीं मिलते ।

यह इसलिए होता है, क्योंकि यह सारी जानकारी हमारे कॉन्शियस माइंड का हिस्सा होती है, किंतु असल में हमारी जिंदगी हमारा सबकॉन्शियस माइंड चलाता है । अगर आपके सबकॉन्शियस माइंड की नकारात्मक प्रोग्रामिंग हो चुकी है, तो सिर्फ ऊपरी तौर पर सकारात्मक विचार करने से या व्यक्तिगत विकास संबंधित किताबें पढ़ने से जिंदगी में परिवर्तन नहीं आ सकता । जिंदगी को परिवर्तित करने के लिए आपको सबकॉन्शियस माइंड की जो प्रोग्रामिंग हुई है, उसे बदलना पड़ेगा और प्रोग्रामिंग बदलने का यह काम हिप्नोसिस या हिप्नोथेरेपी द्वारा बड़े ही सरल और जल्द तरीके से होता है ।

सिर्फ इस एक कौशल (हिप्नोसिस की ताकत से स्वयं की प्रोग्रामिंग बदलना) को सीखने एवं उसमें प्रभुत्व हासिल करने से जिंदगी की समस्याओं को सुलझाना तथा एक बेहतर भविष्य निर्मित करना बेहद आसान हो जाएगा, क्योंकि हिप्नोसिस की इस पूरी प्रक्रिया से आप अपनी समस्याओं की जड़ तक पहुँच पाएँगे और उन्हें सुलझा पाएँगे । इसकी बदौलत समस्याओं के संबध में सोचते हुए आपकी जो जीवन-ऊर्जा खर्च हो रही है, उसे आप नियंत्रित करते हुए उज्ज्वल भविष्य निर्माण के कार्य में इस्तेमाल कर सकते हैं ।

आई.बी.एच.एन.एल.पी. द्वारा आयोजित एन.एल.पी. प्रॅक्टिशनर वर्कशॉप में हम एन.एल.पी. के साथ-साथ नि:शुल्क डायरेक्ट हिप्नोसिस का भी कोर्स कराते हैं । इस कोर्स में जब आप हिप्नोसिस की पूरी प्रक्रिया को सीखेंगे, तब आप स्वयं की जिंदगी को बदलने के लिए तथा दूसरों की जिंदगी में परिवर्तन लाने के लिए हिप्नोसिस का इस्तेमाल बड़े ही आराम से कर पाएँगे । हिप्नोसिस की इस प्रक्रिया के द्वारा आप आत्मसंमोहन का (स्वयं के ऊपर हिप्नोसिस का) इस्तेमाल करते हुए, अंतर्मन से जुड़ी समस्याओं को सुलझाने के साथ-साथ अपने लिए स्वर्णिम भविष्य का निर्माण कर सकेंगे । इतना ही नहीं आप दूसरों को हिप्नोटाइज करते हुए, उनके भीतर सकारात्मक परिवर्तन ला पाएँगे, उनकी समस्याओं को सुलझा सकेंगे और उनके जीवन को एक नई दिशा दे पाएँगे ।

हिप्नोसिस की इस पूरी प्रक्रिया को सीखने के बाद आप कुछ जादुई चीजें स्वयं के तथा दूसरों के साथ आराम से कर पाएँगे, जैसे कि ...

1. कॉन्शियस माइंड (निरंतर चलने वाले विचारों को) को धीमा करना ।

2. सबकॉन्शियस माइंड के साथ संवाद स्थापित करना ।

3. सबकॉन्शियस माइंड में सकारात्मक विचारों की स्थापना करना ।

4. सबकॉन्शियस माइंड में स्थिर हो चुकी समस्याओं और आदतों को सुलझाना ।

5. बेहतर भविष्य निर्माण करने के लिए जरूरी सकारात्मक धारणाओं की सबकॉन्शियस माइंड में स्थापना करना, इत्यादि.

हिप्नोसिस प्रॅक्टिशनर कोर्स में जब आप हिप्नोसिस की इस पूरी प्रक्रिया को सीखेंगे, तब आपको यह यकीन हो जाएगा कि स्वयं के तथा दूसरों के जीवन में परिवर्तन लाना बेहद आसान है । साथ ही साथ हिप्नोसिस के सेशन्स् आपके लिए अपने मन के संबंध में नई रोशनी लेकर आएँगे । इसके अलावा हिप्नोसिस सीखते वक्त जब आप स्वयं के मन के संबंध में कई सारी नई बातों को जानेंगे, तब आप आश्चर्य से भर जाएँगे ।

हिप्नोसिस ट्रेनिंग कोर्स की रचना कुछ इस प्रकार से है, जिससे आप स्वयं के ऊपर हिप्नोसिस की प्रक्रिया का इस्तेमाल करना सीखेंगे ही, साथ ही साथ दूसरे प्रतिभागियों के ऊपर भी हिप्नोसिस की इस प्रक्रिया आजमाते हुए उनकी जिंदगी को नई दिशा देने का काम कर पाएँगे और मुझे यकीन है कि हिप्नोसिस को सीखना, आपके जीवन का एक बेहदरीन अनुभव साबित होगा ।

अब यहाँ पर हिप्नोसिस की प्रक्रिया के कुछ महत्वपूर्ण बिंदुओं पर मैं प्रकाश डालना चाहूँगा । इस प्रक्रिया को हम वर्कशॉप में चरणबद्ध तरीके से करेंगे, जैसे कि ...

1. शरीर का रिलैक्सेशन और परीक्षण (Body Relaxation & Testing)
2. मन का रिलैक्सेशन और परीक्षण (Mind Relaxation & Testing)
3. हिप्नोसिस को और गहरा करने के लिए सूचनाएँ (Deepening Technique)
4. जिस समस्या पर आप काम कर रहे हैं, उस संबंध में सूचनाएँ (Change Work Scripts)
5. हिप्नोसिस से बाहर आने से पूर्व दिए जाने वाली सूचनाएँ (Post Hypnotic Suggestions)
6. वर्तमान में आने के लिए दिए जाने वाली अंतिम सूचनाएँ (Emerging Technique)

 

एन.एल.पी. प्रॅक्टिशनर में जब आप हिप्नोसिस सीखेंगे तब हम इन छह चरणों के बारे में विस्तार से चर्चा करेंगे, तथा इस संबंध में कई सारे प्रयोग भी करेंगे, क्योंकि थेओरी तो आप कहीं पर भी पढ़ सकते हैं, किंतु ट्रेनिंग सेशन में हमारा जोर प्रात्यक्षिकों की मदद से हिप्नोसिस की ताक़त को पहचानना और उसे अनुभवना होगा । एक बार अगर हर चरण में छिपी हुई बारीकियाँ आपको समझ में आ जाए, तो समझ लेना कि आपने हिप्नोसिस में महारत हासिल करने की दिशा में एक ठोस कदम उठा लिया है ।

कई बार मुझसे यह पूछा जाता है कि आप एन.एल.पी. के ट्रेनिंग वर्कशॉप में हिप्नोसिस क्यों पढ़ाते हैं? असल में होता यह है कि एन.एल.पी. में हम मिल्टन मॉडल या कहो कन्वरसेशनल हिप्नोसिस सीखते हैं । कन्वरसेशनल हिप्नोसिस का मतलब है, आप सामने वाले को समझ में आए बिना उसे हिप्नोटाइज करते हुए, उसके अंतर्मन में सकारात्मक सूचनाएँ सन्निविष्ट कर सकते हैं । कन्वरसेशनल हिप्नोसिस थोड़ा सा जटिल है और अगर प्रतिभागियों को डायरेक्ट हिप्नोसिस के बारे में कुछ भी पता नहीं है, तो उन्हें एन.एल.पी. कोर्स में सीखाया जाने वाला कन्वरसेशनल हिप्नोसिस सीखना कठिन मालूम होता है । इसलिए एन.एल.पी. प्रॅक्टिशनर ट्रेनिंग वर्कशॉप के दौरान दूसरे दिन हम डायरेक्ट हिप्नोसिस सीखते हैं, जो हिप्नोसिस के विषय में आपके लिए समझ की बुनियाद बनाने का काम करता है और हर दिन थोड़ी सी प्रैक्टिस करते हुए अंततः पाँचवें दिन हम कन्वरसेशनल हिप्नोसिस या मिल्टन मॉडल पढ़ते हैं, जिसे समझना प्रतिभागियों लिए बेहद आसान हो जाता है ।

डायरेक्ट हिप्नोसिस सीखने के बाद, जब आप उसका थोड़ा सा अभ्यास करेंगे, तब आपके लिए अलग-अलग समस्याओं पर काम करना, आदतें बदलना, भावनाओं को नियंत्रित करना तथा सकारात्मक दृष्टिकोण के साथ जीवन में आगे बढ़ना, बेहद आसान हो जाएगा । यह एक कौशल आपकी जिंदगी को बदल कर रख देगा । हिप्नोसिस से आप स्वयं के जीवन में परिवर्तन लाने के साथ-साथ दूसरों की भी मदद कर पाएँगे, उनकी जिंदगी को भी बेहतर बनाने के लिए उन्हें ठोस मदद कर पाएँगे ।

दुर्भाग्य से हिप्नोसिस यह शब्द बदनाम हो चुका है, यह क्यों हुआ इस संबंध में भी हम एन.एल.पी. प्रॅक्टिशनर में विस्तार से बात करेंगे । साथ ही साथ हिप्नोसिस का इस्तेमाल करते समय कौनसी सावधानियाँ बरतनी है, इस संबंध में भी कुछ सुझावों के ऊपर काम करेंगे । इतना ही नहीं उपर लिखे हुए हिप्नोसिस के हर चरण का अभ्यास भी ट्रेनिंग के दरमियान हम प्रात्यक्षिकों के साथ करेंगे, जिससे इस पूरी प्रक्रिया की एक गहन समझ आपके भीतर निर्मित होगी ।

मुझे यकीन है, कि हिप्नोसिस का यह ट्रेनिंग आपके व्यक्तिगत तथा व्यवसायिक जीवन को सफलता की नई बुलंदियों तक पहुँचाने में और आपके जीवन को एक नई दिशा देने में मददगार साबित होगा ।

 

 

हिप्नोसिस की प्रक्रिया वास्तविकता में किस प्रकार से काम करती हैं, यह जानने के लिए नीचे दिया गया ऑडियो ट्रैक जरूर सुने ।
(अगर आप एन.एल.पी. प्रॅक्टिशनर कोर्स में एनरोल करते हैं, तो आइ.बी.एच.एन.एल.पी. की ओर से एन.एल.पी. प्रॅक्टिशनर सर्टिफिकेशन के साथ-साथ आपको हिप्नोसिस प्रॅक्टिशनर + एन.एल.पी. कोच + लाइफ कोच का ट्रेनिंग तथा सर्टिफिकेशन नि:शुल्क मिलेगा ।)

 

01. एन.एल.पी. ट्रेनिंग दिल्ली 25th July to 31st July 2024 in Delhi (Preparatory Course Registrations from 20th April 2024)
02. एन.एल.पी. ट्रेनिंग  पुणे -  25th  August to 31st  August  2023 in Pune (Preparatory Course Registrations from 20th May 2024)
03. एन.एल.पी. ट्रेनिंग मुंबई -   02nd October  to 08th October  2024 in Mumbai (Preparatory Course Registrations from 05th June 2024)
04. एन.एल.पी. ट्रेनिंग अहमदाबाद15th November  to 21st November  2024 in Ahmedabad (Preparatory Course Registrations from 15th July 2024)
05. एन.एल.पी. ट्रेनिंग बँगलोर –  01st December to 08th December 2024 in Bangalore (Preparatory Course Registrations from 01st August  2024)

 

कृपया अधिक जानकारी हेतू हमें संपर्क करें - +919834878870 या हमें [email protected] इस मेल आई डी पर मेल भेजें ।