एन.एल.पी. प्रॅक्टिशनर सर्टिफिकेशन कोर्स
एन.एल.पी. प्रॅक्टिशनर सर्टिफिकेशन कोर्स
‘जीवन रूपांतरण’, हाँ दोस्तों, यही मेरे लिए एन.एल.पी. की सबसे ताकतवर व्याख्या है । एन.एल.पी. के जादुई, परिवर्तनकारी तथा शक्तिशाली टूल्स् के साथ आप स्वयं के जीवन को परिवर्तित कर सकते हैं, अपने सपनों को साकार कर सकते हैं, संबंधों को बेहतर बना सकते हैं, आत्मविश्वास और उत्साह के अपने साथ जीवन में आगे बढ़ सकते हैं ।
दुनियाभर में लाखों लोगों ने एन.एल.पी. के ताकतवर टूल्स् और तकनीकों की मदद से स्वयं के जीवन को परिवर्तित होते हुए देखा है । आप भी अपने आदर्श जीवन को साकार होते हुए देख सकते हैं । आप आई.बी.एच.एन.एल.पी. के साथ एन.एल.पी. सीख कर एवं एन.एल.पी. के टूल्स् का अपने जीवन में प्रयोग करते हुए क्रन्तिकारी परिवर्तन ला सकते हैं ।
आई.बी.एच.एन.एल.पी. में मेरा हर समय यह प्रयास रहता है कि आपको एन.एल.पी. के सामर्थ्य का अनुभव दिया जाए, आपके लिए क्रांतिकारी बदलाव की नींव तैयार की जाए और आपके लक्ष्यों को वास्तविक बनाने की दिशा में काम किया जाए ।
मेरे इसी प्रयास की बदौलत जब आप आई.बी.एच.एन.एल.पी. में एन.एल.पी. सीखेंगे, तब आपको यह महसूस होगा कि एन.एल.पी. की मदद से आप स्वर्णिम भविष्य का निर्माण कर सकते हैं, इतना ही नहीं आप अपने स्वर्णिम भविष्य को स्वयं के भीतर निर्मित होते हुए देख सकते हैं । मैं दावे के साथ कह सकता हूँ कि जब आप अपने सपनों को अपनी दिमागी वास्तविकता बना लेते हैं, तब उन सपनों का साकार होना बेहद जल्द और आसान हो जाता है ।
जब आप 6 दिनों के एन.एल.पी. प्रॅक्टिशनर के लिए आएंगे, तब आपको एहसास होगा कि समस्याओं को चुनौतियों में रूपांतरित करना तथा अस्पष्ट सपनों को लक्ष्यों में परिवर्तित करना कितना आसान होता है । इसके साथ ही जब आपको अपने भीतर छिपी हुई उस असीम शक्ति का एहसास होता है, तब जीवन में आगे बढ़ना और स्वयं के सपनों को साकार करते हुए दूसरों की मदद करना बेहद आनंददायक और संतोषप्रद प्रतीत होता है ।
आप ट्रेनर, कोच, काउंसलर के तौर पर लोगों की मदद कर सकते हैं और यदि आपको इस रास्ते नहीं जाना है, तो आप एक अच्छा दोस्त बनते हुए, अच्छा जीवनसाथी बनते हुए, अच्छे माता-पिता के तौर पर, बेहतर मैनेजर या शिक्षक की भूमिका निभाते हुए, लोगों के जीवन में एन.एल.पी. टूल्स् और तकनीकों के जरिए प्रकाश ला सकते हैं । किंतु आपको याद रखना होगा कि एन.एल.पी. की शुरुआत आपको स्वयं से करनी होगी, स्वयं के परिवर्तन के आधार पर ही आप दूसरों में आप परिवर्तन ला सकते हैं ।
एन.एल.पी. प्रॅक्टिशनर में आप जो जादुई टूल्स् सीखने वाले हैं, उनमें से कुछ टूल्स् का मैं यहाँ पर जिक्र करना चाहूँगा ।
मिल्टन मॉडल - क्या आप जानते हैं कि सिर्फ ताकतवर शब्दों का इस्तेमाल करते हुए आप अपने आसपास के लोगों की धारणाओं में, उनके विचारों में, उनकी आदतों में और उनकी मानसिकता में सकारात्मक बदलाव ला सकते हैं? कितना बेहतर होगा जब आप शब्दों का या वाक्यों का इस तरह से चुनाव कर पाएँगे, जिससे सुनने वाले के अंतर्मन में आप सहजतापूर्वक सकारात्मक सूचनाएँ सन्निविष्ट कर सकेंगे ।
आप ही सोचिए, इस तरह की जादुई भाषा शक्ति अगर आपके हाथों में आ जाए, तो कितना बड़ा चमत्कार हो जाएगा । इस संवादशैली की मदद से आप अपने बच्चों, परिवारजनों, क्लाइंट्स या ट्रेनिंग सेशन में आने वाले प्रतिभागियों को जो कुछ समझाना चाहते हैं, उसे इस मॉडल की मदद से आप बेहद सरलता पूर्वक उनके अंतर्मन में सन्निविष्ट कर पाएँगे और मजे की बात तो यह है कि उन्हें समझ में आए बिना ही आप उनके अंतर्मन के साथ सफलतापूर्वक संवाद प्रस्थापित कर सकेंगे, जिससे उनकी आदतों, मानसिकताओं या निर्णयों को आप बेहतर दिशा दे पाएँगे ।
इसी कारण से मिल्टन मॉडल को कन्वरसेशनल हिप्नोसिस भी कहा जाता है । एन.एल.पी. प्रॅक्टिशनर में मिल्टन मॉडल सीखने के बाद जब आप थोड़े से अभ्यास के साथ इसका इस्तेमाल करना शुरू करेंगे, तब आप भाषा के जादूगर बन जाएँगे । आप स्वयं के नकारात्मक विचारों को बदल पाएँगे एवं दूसरों के विचारों को भी आप बेहद आसानी से प्रभावित कर उन्हें दिशा दे सकेंगे ।
मेटा मॉडल - सवालों में असीम ताकत छिपी होती है । सही वक्त पर पूछा गया एक ताकतवर सवाल आपकी जिंदगी को बदल सकता है और इन्हीं सवालों की ताकत को इस्तेमाल करने का जादू आप मेटा मॉडल के साथ सीखेंगे । आपको यह जानकर ताज्जुब होगा कि इस मॉडल के अभ्यास ने मेरी पूरी जिंदगी बदल दी । कुछ सालों पहले जब आई.बी.एच.एन.एल.पी. की स्थापना हुई, उस वक्त मेरे जहन में सिर्फ एक सवाल था और आज भी मैं इसी सवाल को स्वयं से पूछता हूँ । सवाल कुछ इस तरह से था ...
“किस तरह से मैं आई.बी.एच.एन.एल.पी. को भारत की सबसे बेहदरीन एन.एल.पी. ट्रेंनिंग इंस्टिट्यूट बनाते हुए लोगों की मदद कर सकता हूँ?”
इस ताकतवर सवाल को मैं लगातार पूछता गया और जिसका परिणाम यह हुआ कि आई.बी.एच.एन.एल.पी. के माध्यम से एन.एल.पी. में प्रतिभागियों को प्रशिक्षण देने के साथ साथ एन.एल.पी. के विकास के लिए भी हमने महत्वपूर्ण योगदान दिया । इस एक सवाल के कारण ही आज आई.बी.एच.एन.एल.पी. को दुनिया की एन.एल.पी. ट्रेनिंग देने वाली कुछ बेहदरीन इंस्टिट्यूशंस में शामिल किया जाता है ।
सवालों के भीतर छिपी हुई इस शक्ति का एहसास मुझे मेटा मॉडल के कारण हुआ । मेरा मानना है कि इस दुनिया में जो कुछ सकारात्मक परिवर्तन आया है, वह सिर्फ और सिर्फ सकारात्मक एवं ताकतवर सवाल पूछने के कारण आया है । इसी लिए स्वयं के जीवन को बदलने तथा दूसरों को उनके जीवन में परिवर्तन लाने में मदद करने के लिए, हम सवाल पूछना सीखेंगे । विशिष्ट तरीके से सवाल पूछने के लिए ट्रेनिंग के दरमियान हम मेटा मॉडल में डिलीशन, डिस्ट्रोशन और जनरलाइजेशन की मदद से सवालों के अलग-अलग पैटर्नस् सीखेंगे ।
एन.एल.पी. प्रॅक्टिशनर वर्कशॉप में आप मेटा मॉडल सीखने की इस प्रक्रिया को हंसते खेलते, अलग-अलग एक्टिविटीज एवं केस स्टडीज् के माध्यम से सीखेंगे और वास्तविक जीवन परिस्थितियों में इसके इस्तेमाल को समझेंगे । इन्हीं कारणों से आपकी सीखने की प्रक्रिया तेज और आनंददायक होगी । इतने सालों से ट्रेनिंग के क्षेत्र में काम करने के बाद मुझे यह एहसास हुआ है कि जिस विषय को आप हंसते खेलते और आनंद के साथ सीखते हैं, उसे आप जिंदगी भर याद रखते हैं और इसी सिद्धांत के आधार पर एन.एल.पी. प्रॅक्टिशनर के कोर्स की परियोजना की गयी है ।
एन.एल.पी. प्रॅक्टिशनर का यह कोर्स आपके लिए पूरी तरह से एक्सपीरियंशियल लर्निंग साबित होगा । इसका अर्थ यह हुआ, कि आप एन.एल.पी. का हर टूल एवं तकनीक उसका वास्तविक प्रयोग करते हुए सीखेंगे, थेरी से ज्यादा अनुभव पर जोर देंगे, क्योंकि मुझे पता है कि अगर एक बार आपको एन.एल.पी. की ताकत का अंदाजा आ जाए, तो आप खुद-ब-खुद स्वयं के व्यक्तिगत तथा व्यवसायिक जीवन को नई ऊँचाइयों तक ले जाने के काम में जुट जाएँगे ।
एन.एल.पी. की हर तकनीक को हम कुछ इस तरह सीखेंगे, उदाहरण के तौर पर न्यूरोलॉजिकल लेवल अलाइनमेंट । (यह एन.एल.पी. की एक ताकतवर विधि है, जिससे आप अपने लक्ष्यों को बेहद जल्द और सरलता से प्राप्त कर सकते हैं ।)
1. न्यूरोलॉजिकल लेवल अलाइनमेंट का विवरण
2. न्यूरोलॉजिकल लेवल अलाइनमेंट का डेमो (ट्रेनर द्वारा)
3. न्यूरोलॉजिकल लेवल अलाइनमेंट का प्रयोग (प्रतिभागियों, याने आपके द्वारा)
4. प्रयोग में आने वाले अनुभवों और सवालों के ऊपर चर्चा
5. इस तकनीक का व्यक्तिगत जीवन में तथा कोचिंग, काउंसेलिंग, ट्रेनिंग, मार्केटिंग, बिजनेस डेवलपमेंट, टीम बिल्डिंग, इत्यादि में किस तरह से उपयोग करना है, इस संबंध में कुछ सुझाव ।
क्या आप सोच सकते हैं, जब आप इस तरह से एन.एल.पी. के हर टूल और तकनीक को सीखेंगे, तब एन.एल.पी. में महारत हासिल करने का आपका सपना जरूर पूरा होगा । साथ ही साथ आपको हर तकनीक की विस्तृत जानकारी होगी, जिससे रोजमर्रा के जीवन में एन.एल.पी. का इस्तेमाल करना आपके लिए बेहद आसान होगा ।
मेरा यह अनुभव है कि जब प्रतिभागी इस तरह से एन.एल.पी. सीखते हैं, तब उनके लिए एन.एल.पी. समझना और उसे स्वयं के जीवन में उतारना सरल और आनंददायक हो जाता है । इससे सीखने में आनंद आता है और जिस लक्ष्य को लेकर आप एन.एल.पी. प्रॅक्टिशनर वर्कशॉप में आए हैं, वह भी पूरा हो जाता है ।
(अगर आप एन.एल.पी. प्रॅक्टिशनर कोर्स में एनरोल करते हैं, तो आइ.बी.एच.एन.एल.पी. की ओर से एन.एल.पी. प्रॅक्टिशनर सर्टिफिकेशन के साथ-साथ आपको हिप्नोसिस प्रॅक्टिशनर + एन.एल.पी. कोच + लाइफ कोच का ट्रेनिंग तथा सर्टिफिकेशन नि:शुल्क मिलेगा ।)