लाइफ कोच सर्टिफिकेशन कोर्स

Life_Coach_Training_India

लाइफ कोच सर्टिफिकेशन कोर्स

एक चीनी कहावत है, यदि आप एक घंटे के लिए खुशी चाहते हैं, तो उतने समय के लिए एक झपकी लें । यदि आप एक दिन के लिए खुशी चाहते हैं, तो मछली पकड़ने जाएँ । यदि आप एक साल के लिए खुशी चाहते हैं, तो विरासत में मिली संपत्ति का आनंद लें । यदि आप जीवन भर के लिए खुशी चाहते हैं, तो किसी की मदद करें ।

 

 

अगर दूसरों की मदद करने से जीवन भर के लिए खुशी मिल सकती है, तो नीचे लिखें कुछ सवालों के ऊपर आपको जरूर सोचना होगा ।

अगर आपको किसी व्यक्ति की मदद करनी है, तो आप किस प्रकार से करेंगे?

आपके पास ऐसा क्या है, जिससे आप दूसरों की मदद कर सकते हैं?

समाज सेवा करने के अतिरिक्त दूसरों की मदद करने का और कोई रास्ता है?

क्या दूसरों की मदद करने के कार्य को व्यवसाय का रूप दिया जा सकता है?

क्या दूसरों की मदद करने के काम को ही हम अपना करियर बना सकते हैं?

‘हाँ’, यह हो सकता है । लाइफ कोचिंग और ट्रेनिंग, यह आज की तारीख़ में एक ऐसा क्षेत्र है, जहाँ पर हम प्रामाणिकता के साथ दूसरों की मदद करते हुए एक बेहदरीन करियर भी बना सकते हैं । इस क्षेत्र में कई सारे अवसर मौजूद हैं और प्रामाणिक तथा प्रतिभावान लोगों की कमी है । अगर आपको अपनी जिंदगी में कुछ अलग करना है, लोगों की मदद करने के साथ-साथ प्रचुरता पूर्ण जिंदगी का आनंद उठाना है और स्वयं की एक सकारात्मक पहचान खड़ी करनी है, तो ट्रेनिंग और कोचिंग का क्षेत्र आपकी राह देख रहा है ।

एन.एल.पी. प्रॅक्टिशनर ट्रेनिंग कोर्स में प्रतिभागियों को आई.बी.एच.एन.एल.पी. की ओर से ‘लाइफ कोच’ की ट्रेनिंग और सर्टिफिकेशन भी दिया जाता है । अगर आपको लाइफ कोच के तौर पर पेशेवर तरीके से काम करना है, या आपको अपने आसपास के लोगों की सही मायने में मदद करनी है, तो यह ट्रेनिंग आपके लिए जरूर एक टर्निंग पॉइंट साबित होगा ।

इस ट्रेनिंग के पश्चात् आप पेशेवर तरीके से लोगों को उनकी समस्याएँ सुलझाने एवं उनके बेहतर भविष्य निर्माण में मदद कर सकते हैं, तथा आप अपने परिवारजनों की, रिश्तेदारों की, मित्रों की जिंदगी में भी परिवर्तन ला सकते हैं । लाइफ कोच की यह ट्रेनिंग असल में आपके व्यक्तिगत तथा सामाजिक जीवन को बेहतर बनाने में अमूल्य योगदान देती है । आई.बी.एच.एन.एल.पी. के इस ट्रेनिंग के बाद कई सारे लोगों ने लाइफ कोच के तौर पर अपना करियर बनाया तो बाकियों ने इस ट्रेनिंग की मदद से उनके निजी जीवन को और बेहतर बनाया ।

लाइफ कोचिंग के बुनियादी ढांचे पर अगर आप गौर करेंगे तो आपको दिखाई देगा कि लाइफ कोचिंग के फ्रेमवर्कस् आपको ना सिर्फ पेशेवर तौर पर लाइफ कोच बनने में मदद करेंगे, किंतु जिंदगी का सर्व समावेशी चित्र भी आपके सामने पेश करेंगे । इन बुनियादी फ्रेमवर्कस् पर अगर आप काम करते हैं, उनकी गहरी समझ खड़ी करते हैं और उन्हें रोजमर्रा की जिंदगी में लागू करते हैं, तो आप अपनी समस्याओं के समाधान आप स्वयं ढूंढ पाएँगे तथा दूसरों को भी उनकी समस्याओं से बाहर आने का मार्ग बता पाएँगे । इससे आप एक बेहतर जीवनशैली की अपेक्षा कर सकते हैं, आत्मविश्वास से सराबोर होकर स्वयं के सपनों को पूरा कर सकते हैं और कृतज्ञता भाव से दूसरों की मदद कर सकते हैं ।

इन फ्रेमवर्कस् में हम 3 बेहद अहम सिधान्तों पर गौर करते हैं ।

1. परिवर्तन – मानवी जीवन में कोई भी सकारात्मक परिवर्तन किस तरह से होता है, जब यह परिवर्तन होता है, तब आपका दिमाग किस तरह से काम करता है, परिवर्तन लाने हेतु कौन से पहलुओं के ऊपर आपको काम करना जरूरी है और परिवर्तन को जल्द निर्मित करने के लिए आपको क्या करना पड़ेगा, इन सारी बातों के ऊपर ट्रेनिंग के दरमियान हम विस्तृत चर्चा करते हैं । 
2. सीखना - आपके लिए सीखने का सबसे बेहदरीन तरीका कौनसा है? कुछ पलों के लिए इस सवाल के ऊपर आप सोच सकते हैं । अगर आपको पता चल जाए कि किस पद्धती का इस्तेमाल करने से आपका सीखना जल्द होता है, तो अलग-अलग कोचिंग फ्रेमवर्कस् के साथ समस्याओं को सुलझाना और नई चीजों को सीखना बेहद आसान होता है । असल में लाइफ कोचिंग प्रक्रिया में ‘स्वयं सीखना और क्लाइंट को सीखने में मदद करना’ सबसे महत्वपूर्ण है । यहाँ पर सबसे पहले क्लाइंट, किसी विशिष्ट समस्या को किस तरीके से सुलझाया जाए, यह सीखता है और बाद में जल्द एवं बेहतर तरीके से कैसे सीखा जाए यह सीखता है ।
3. विश्वास - कोचिंग की पूरी प्रक्रिया में कोच और क्लाइंट के संबंध तथा दोनों के बीच में विश्वास का वातावरण सबसे ज्यादा मायने रखता है । कोच के तौर पर इस विश्वास को निर्मित करने के कुछ बेहदरीन तरीके ट्रेनिंग दरमियान आपको सीखने मिलेंगे । इसके अलावा कोच का अपने कोचिंग स्किल्स् के ऊपर भी विश्वास होना बेहद जरूरी है । साथ ही साथ, उसे यह भी विश्वास होना चाहिए कि लोग बदलते हैं, उन्हें सिर्फ दिशा देने की जरूरत होती है ।

 

 

कितना बेहदरीन होगा, जब आपको ‘लाइफ कोचिंग’ के अलग-अलग फ्रेमवर्कस् की सर्वसमावेशी समझ आ जायेगी और आपको इनकी विस्तृत जानकारी मिलेगी, जिसकी बदौलत आप स्वयं के तथा दूसरों जीवन के किसी भी हिस्से में परिवर्तन ला सकेंगे, सालों से चली आ रही समस्याओं को पल भर में सुलझा सकेंगे, तो क्या आपको नहीं लगता कि जादू हो जाएगा । जिंदगी कितनी बेहतर हो जाएगी, खुशियों के झरने बहने लगेंगे और आपको जिस आदर्श जीवन का निर्माण करना है, उस दिशा में आप पूरे जोश के साथ चल पड़ेंगे ।

एन.एल.पी. प्रॅक्टिशनर कोर्स में जब आप लाइफ कोचिंग के इस सेशन को अटेंड करते हैं, तो आपको पता चलता है कि लाइफ कोचिंग के इन ताकतवर फ्रेमवर्कस् और टूल्स् के साथ, आप अपनी जिंदगी में असंभव को भी संभव कर सकते हैं, समस्याओं को सुलझा सकते हैं और सपनों को साकार कर सकते हैं । इन फ्रेमवर्कस् को समझने के लिए हम अलग से आधा दिन इस पर काम करते हैं ।

लाइफ कोचिंग के टूल्स् सीखने के साथ आपको ट्रेनिंग के दरमियान लाइफ कोचिंग का एक लाइव सेशन भी लेना होता है । सारे प्रतिभागी इस सेशन को एन्जॉय करते हैं तथा स्वयं के जीवन के संबंध में कुछ नए तथ्यों के साथ रूबरू होते हैं । इससे लाइफ कोचिंग के संदर्भ में एक गहन समझ निर्मित होती है और जीवन रूपांतरण के जिस लक्ष्य को लेकर आप सेशन में आए हैं, उस दिशा में एक और ठोस कदम उठाते हैं ।

(अगर आप एन.एल.पी. प्रॅक्टिशनर कोर्स में एनरोल करते हैं, तो आइ.बी.एच.एन.एल.पी. की ओर से एन.एल.पी. प्रॅक्टिशनर सर्टिफिकेशन के साथ-साथ आपको हिप्नोसिस प्रॅक्टिशनर + एन.एल.पी. कोच + लाइफ कोच का ट्रेनिंग तथा सर्टिफिकेशन नि:शुल्क मिलेगा ।)

 

01. एन.एल.पी. ट्रेनिंग दिल्ली 25th July to 31st July 2024 in Delhi (Preparatory Course Registrations from 20th April 2024)
02. एन.एल.पी. ट्रेनिंग  पुणे -  25th  August to 31st  August  2023 in Pune (Preparatory Course Registrations from 20th May 2024)
03. एन.एल.पी. ट्रेनिंग मुंबई -   02nd October  to 08th October  2024 in Mumbai (Preparatory Course Registrations from 05th June 2024)
04. एन.एल.पी. ट्रेनिंग अहमदाबाद15th November  to 21st November  2024 in Ahmedabad (Preparatory Course Registrations from 15th July 2024)
05. एन.एल.पी. ट्रेनिंग बँगलोर –  01st December to 08th December 2024 in Bangalore (Preparatory Course Registrations from 01st August  2024)

 

कृपया अधिक जानकारी हेतू हमें संपर्क करें - +919834878870 या हमें satish@ibhnlp.com इस मेल आई डी पर मेल भेजें ।