एन.एल.पी. मास्टर सर्टिफिकेशन कोर्स

NLP_Master_Training_India

एन.एल.पी. मास्टर सर्टिफिकेशन कोर्स

मुझे आज भी वह दिन याद है, एम.बी.ए. के सेकंड और आखरी ईयर में मेरा दाखिला हो चुका था और कॉलेज के अंतिम वर्ष का वह पहला दिन था । उस दिन का एहसास कुछ अलग था, मुझे अजीब सा महसूस हो रहा था, सब कुछ पता होने के बावजूद, सब कुछ अनजान लग रहा था । भविष्य के प्रति एक अज्ञात उत्सुकता थी, एक अपरिचित भय था । इसके अलावा उस आखरी साल में बेहतर प्रदर्शन करने के भारी मानसिक दबाव को मैं महसूस कर रहा था । मुझे पता था कि जिंदगी के यही वे दिन थे, जब मुझे मेरे स्वर्णिम भविष्य की रचना करनी थी ।

पिछले 1 साल में मैंने मैनेजमेंट की दुनिया के कुछ बुनियादी सिद्धांत सीख लिए थे और अब मैं तैयार था, अगले स्तर का शिक्षण लेने के लिए । आज मैं प्रॅक्टिशनर से मास्टर की तरफ यात्रा शुरू करने जा रहा था । नया सीखने के लिए उत्सुक, मेहनत लेने के लिए तैयार, अध्ययन करने के लिए कटिबद्ध । जैसे-जैसे मेरी पढाई आगे बढ़ती गई, उस अनजान डर की जगह आत्मविश्वास ने ले ली, शुरुआती उत्सुकता कोर्स खत्म होते-होते मास्टरी में तब्दील हो गई । पूरे सालभर मैंने मेहनत की थी, लगन तथा समर्पण से खुद को तैयार किया था, अब मेरा उज्ज्वल भविष्य मेरी नजरों के सामने था ।

ऐसा ही कुछ होता है जब आप एन.एल.पी. मास्टर सर्टिफिकेशन ट्रेनिंग कोर्स के लिए आते हैं । एन.एल.पी. मास्टर ट्रेनिंग में आने से पूर्व जब आप प्रॅक्टिशनर में होते हैं, तब एन.एल.पी. के कई सारे टूल्स् और टेक्निक्स् सीखते हैं, एन.एल.पी. के ताकतवर सिद्धांतों का गहन अध्ययन करते हैं, एन.एल.पी. की ताकत का एहसास करते हैं, एवं स्वयं के जीवन को एक नई दिशा में मोड़ते हैं ।

प्रॅक्टिशनर का ट्रेनिंग खत्म होने के बाद आप पोस्ट ट्रेनिंग की कई सारी एक्टिविटीज करते हैं, जिससे एन.एल.पी. प्रॅक्टिशनर में आपने जो सीखा है, उसमें महारत हासिल करने में आपको मदद मिलती है । इतना सब कुछ करने के बाद जब आप एन.एल.पी. मास्टर सर्टिफिकेशन ट्रेनिंग के लिए आते हैं, तब आपको एन.एल.पी. के बारे में बहुत कुछ पता होता है और आप बहुत कुछ नया सीखने के लिए उत्सुक होते हैं, एन.एल.पी. की गहराईयों में उतरने के लिए तैयार होते हैं ।

जब इस उत्सुकता के साथ, आप एन.एल.पी. के एडवांस टूल्स् सीखना शुरू करते हैं, तो आपके भीतर स्वयं के दिमागी जटिल विचार प्रक्रियाओं के बारे में एक गहन समझ निर्मित होती है । एन.एल.पी. के ये एडवांस और बेहद ताकतवर टूल्स् आपके भीतर एक नए आत्मविश्वास और ऊर्जा का संचार कराते हैं । आपको महसूस होने लगता है कि आप सही में एन.एल.पी. की सारी जटिल प्रक्रियाओं को प्रात्यक्षिकों की मदद से समझ रहे  हैं और स्वयं के जीवन परिवर्तन के साथ-साथ दूसरों के जीवन को सकारात्मक दिशा देने में सक्षम बन रहे हैं ।

एन.एल.पी. मास्टर सर्टिफिकेशन, एन.एल.पी. प्रॅक्टिशनर ट्रेनिंग से पूरी तरह से जुदा है । एन.एल.पी. प्रॅक्टिशनर कोर्स में एन.एल.पी. के अलग-अलग टूल्स् के मैं डेमो देता हूँ , किंतु एन.एल.पी. मास्टर में कमान आपको संभालनी होती है । क्लास रूम के सामने आपको एन.एल.पी. की अलग-अलग टेक्निक्स् के डेमो देने होते हैं ।

कुछ देर के लिए मान लीजिए कि आप एन.एल.पी. के ‘रिमूविंग नेगेटिव मेमोरी’ इस पैटर्न का डेमो दे रहे हैं, जब आप डेमो देते हैं, तब आपको इस पैटर्न में छिपी हुई हर छोटी मोटी बारीकियाँ समझ में आती है, और इसके बाद जब आपको बाकी प्रतिभागियों द्वारा अलग-अलग सवाल पूछे जाते हैं, तब असल में एन.एल.पी. की गहरी समझ आप में खड़ी होती है ।

संक्षेप में, एन.एल.पी. प्रॅक्टिशनर कोर्स में ट्रेनर के तौर पर मैंने एन.एल.पी. टूल्स् के जितने भी प्रात्यक्षिक आपने देखे होते हैं, वे सभी प्रात्यक्षिक आपको एन.एल.पी. मास्टर कोर्स के दौरान प्रस्तुत करने होते हैं । आपके हर डेमो के बाद जहाँ पर जरूरत है, वहाँ पर मैं आपको कुछ सूचनाएँ देता हूँ, जिससे एन.एल.पी. के हर टूल और टेक्निक की बेहदरीन समझ निर्मित होती है, साथ ही काफ़ी सारी अनुपूरक अध्ययन सामग्री भी प्रदान की जाती हैं ।

इसके अलावा एन.एल.पी. के कुछ एडवांस टूल्स् भी हम सीखते हैं । उदाहरण के तौर पर ‘कन्वरसेशनल बिलीफ चेंज’ यानी बातों-बातों में लोगों की धारणाओं को बदलने का तरीका । धारणाओं का मतलब हुआ, कुछ ऐसे विचार जिनके ऊपर आपने सवाल उठाना बंद कर दिया है और जिन्हें आप सत्य मानते हैं । ‘कन्वरसेशनल बिलीफ चेंज’ इस टूल के अंतर्गत आप कुछ ऐसी ताकतवर जादुई विधियाँ सीखते हैं, जिससे आप अपने सकारात्मक विचारों को शक्तिशाली धारणाओं में बदल सके, क्योंकि सकारात्मक विचार तब तक आपके जीवन को परिवर्तित नहीं कर पाएँगे, जब तक वे ताकतवर सकारात्मक धारणाओं में तब्दील नहीं हो जाते ।

अब कुछ पलों के लिए क्या आप एक ऐसे विचार के बारे में सोच सकते हैं, जिस विचार को अगर आप शक्तिशाली धारणा में तब्दील कर सके, तो जादू हो जाएगा या एक ऐसा विचार जो आपकी जिंदगी का सत्य बनने से आपकी जिंदगी पूरी तरह से परिवर्तित हो जाएगी?

जैसे कि...

मैं आत्मविश्वास से भरा हूँ ।

मैं अपने आप पर गहरे में यकीन करता हूँ ।

मैं तब तक प्रयत्न करता हूँ, जब तक मुझे सफलता ना मिल जाए ।

मेरे लिए असफल होना सिर्फ एक फीडबैक है ।

आप के संबंध में कौनसा एक ऐसा विचार होगा, जिसके सत्य होने से, आप सफलता की बुलंदियों को छू सकते हैं?

आगे बढ़ने से पूर्व इस सवाल पर जरूर सोचिए । इस सवाल का जो जवाब शायद आपको मिला होगा, उसे धारणा में तब्दील करने की विधि ‘कन्वरसेशनल बिलीफ चेंज’ इस तकनीक की मदद से हम एन.एल.पी. मास्टर ट्रेनिंग वर्कशॉप में सीखते हैं । यह तो सिर्फ एक उदाहरण हुआ, इस तरह से कई सारी एन.एल.पी. की एडवांस टेक्निक्स आप एन.एल.पी. मास्टर ट्रेनिंग में सीखते हैं ।

उदाहरण के तौर पर..

माइंड लाइंस के साथ हम मेटा मॉडल का अग्रिम संस्करण (advance version) सीखते हैं ।

सेल्फ कन्सेप्ट सीखते वक्त सेल्फ जिन घटकों से निर्मित होता है, उस हर घटक के बारे में चर्चा करते हैं ।

मेटा प्रोग्रामिंग में अलग-अलग व्यक्तित्व के लोगों के साथ किस तरह से संवाद स्थापित करना है, इसकी ताकतवर विधि पर विस्तार से काम करते हैं ।

सक्सेस मॉडलिंग के जरिए ट्रेनिंग और कोचिंग के क्षेत्र में जो बेहद सफल लोग हुए हैं, उनकी सफल होने की रणनीति सीखते हैं ।

क्या आप कल्पना कर सकते हैं, यह कितना शक्तिशाली होगा, जब आपको एन.एल.पी. के इन एडवांस विधियों में महारत हासिल होगी? इससे मानवी मन तथा परिवर्तन के संबंध में आप मास्टर हो जाएँगे । आप आत्मविश्वास, जूनून और स्व-प्रेरणा से लोगों की मदद करने में सक्षम बनेंगे । आपके पास एन.एल.पी. के कई सारे जादुई और शक्तिशाली टूल्स् रहेंगे, जिससे लोगों की मदद करते हुए, कोच एवं ट्रेनर के तौर पर आप स्वयं का एक बेहद सफल करियर खड़ा कर पाएँगे ।

अंत में, मैं दावे के साथ कह सकता हूँ कि आई.बी.एच.एन.एल.पी. के एन.एल.पी. मास्टर सर्टिफिकेशन कोर्स में दाखिला लेना और एन.एल.पी. के सारे एडवांस टूल्स् सीखना, आपकी जिंदगी में परिवर्तन की बाढ़ ले आएगा और आपके स्वर्णिम भविष्य निर्माण में मील का पत्थर साबित होगा ।

(एन.एल.पी. मास्टर तथा एन.एल.पी. मास्टर ट्रेनर प्रोग्राम आई.बी.एच.एन.एल.पी. में एक व्यापक पाठ्यक्रम है, जिस में कम से कम 6 महीने का एक विशेष प्री-ट्रेनिंग कोर्स (वर्चुअल + असाइनमेंट फॉर्मेट में) तथा 9 दिनों तक 15-20 प्रतिभागियों के समूह में कक्षा प्रशिक्षण + 3 महीने के प्रोजेक्ट समाहित है । एन.एल.पी. मास्टर तथा एन.एल.पी. मास्टर ट्रेनर सर्टिफिकेशन कोर्स के प्रतिभागियों को सी.बी.टी., इमोशनल इंटेलिजेंस तथा कॉर्पोरेट ट्रेनर का नि: शुल्क प्रशिक्षण एवं  प्रमाणपत्र भी मिलेगा । इस कोर्स के सफल समापन के बाद, प्रतिभागियों को निम्नलिखित प्रमाणपत्रों से सम्मानित किया जाएगा:

1. एन.एल.पी. मास्टर

2. एन.एल.पी. मास्टर ट्रेनर

3. सी.बी.टी. प्रैक्टिशनर

4. इमोशनल इंटेलिजेंस कोच

5. कॉर्पोरेट ट्रेनर

उपरोक्त सर्टिफिकेशन कोर्सेस के लिए आवेदन करने से पूर्व मुंबई, पुणे, दिल्ली, अहमदाबाद या बैंगलोर में आई.बी.एच.एन.एल.पी. द्वारा आयोजित एन.एल.पी. प्रॅक्टिशनर सर्टिफिकेशन कोर्स को पूरा करना अनिवार्य है । भारत के उपर्युक्त सभी शहरों में एन.एल.पी. प्रॅक्टिशनर प्रशिक्षण के नियमित बैचेस आयोजित किए जाते हैं । आई.बी.एच.एन.एल.पी. में एन.एल.पी. प्रॅक्टिशनर प्रशिक्षण के सफल समापन के बाद ही, कोई एन.एल.पी. मास्टर तथा  एन.एल.पी. ट्रेनर सर्टिफिकेशन कोर्सेस के लिए आवेदन कर सकता है । यदि आप एन.एल.पी. मास्टर तथा एन.एल.पी. मास्टर ट्रेनर के रूप में अपना कैरियर बनाना चाहते हैं, तो आई.बी.एच.एन.एल.पी. अपनी सभी विशेष सुविधाओं के साथ अपनी यात्रा शुरू करने का सबसे अच्छा विकल्प होगा। जिन्होंने किसी अन्य एन.एल.पी.ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट से अपना एन.एल.पी. प्रॅक्टिशनर सर्टिफिकेशन कोर्स किया है, उन्हें आई.बी.एच.एन.एल.पी. में एन.एल.पी. प्रॅक्टिशनर ट्रेनिंग से अपनी यात्रा शुरू करनी होगी ।)

(अगर आप एन.एल.पी. प्रॅक्टिशनर कोर्स में एनरोल करते हैं, तो आइ.बी.एच.एन.एल.पी. की ओर से एन.एल.पी. प्रॅक्टिशनर सर्टिफिकेशन के साथ-साथ आपको हिप्नोसिस प्रॅक्टिशनर + एन.एल.पी. कोच + लाइफ कोच का ट्रेनिंग तथा सर्टिफिकेशन नि:शुल्क मिलेगा ।)

01. एन.एल.पी. ट्रेनिंग मुंबई  -  05th October  to 10th October  2023 in Mumbai (Preparatory Course Registrations from 05th June 2023)
 02. एन.एल.पी. ट्रेनिंग  पुणे – 22nd  December to 27th  December  2023 in Pune (Preparatory Course Registrations from 1st August 2023)
03. एन.एल.पी. ट्रेनिंग अहमदाबाद - 26th January  to 31st January  2024 in Ahmedabad (Preparatory Course Registrations from 15th September 2023)
04. एन.एल.पी. ट्रेनिंग दिल्ली 23rd February to 28th February 2024 in Delhi (Preparatory Course Registrations from 20th October 2023)
05. ऑनलाईन एन.एल.पी. ट्रेनिंग - Get the Pre-Recorded Video Course

 

कृपया अधिक जानकारी हेतू हमें संपर्क करें - +919834878870 या हमें [email protected] इस मेल आई डी पर मेल भेजें ।