एन.एल.पी. क्या है?
एन.एल.पी. क्या है?
एन.एल.पी. एक रवैय्या है, जीवन को उसकी पूर्णता में जीने का ।
एन.एल.पी. एक ताक़तवर तरीका है, जिससे आप अपनी मन:स्थिति तथा विचार प्रक्रिया पर पूरी तरीके से नियंत्रण प्रस्थापित कर सकते हो ।
एन.एल.पी. एक जादू है, जिससे आपका जीवन पूरी तरह से रूपांतरीत हो सकता है ।
एन.एल.पी. एक ताक़त है, जिससे आप स्वयं के दिमाग को चला सकते हो ।
एन.एल.पी. एक अंदरूनी अहसास है, उत्साह का, आनंद का ।
एन.एल.पी. एक समझ है, जिंदगी सहजता से जीने की ।
पर असल में एन.एल.पी. है क्या?
सच कहूँ , तो एन.एल.पी. की कोई एक सटीक व्याख्या करना लगभग नामुमकिन है । एन.एल.पी. की हर व्याख्या एन.एल.पी. के कुछ पहलुओं पर प्रकाश डालती है, जैसे कि...
एन.एल.पी. आज के युग का एक बेहतरीन और सबसे ताक़तवर संवाद कौशल शास्त्र है ।
एन.एल.पी. दुनिया के बेहतरीन लोगों का अभ्यास करना है, जिसे एन.एल.पी. में सक्सेस मॉडेलिंग कहा जाता है ।
एन.एल.पी. हमारे अंदरूनी जगत की बनावट समझने तथा उसमें सकारात्मक बदलाहट लाने का सबसे आसान तरीका है ।
एन.एल.पी. की हर व्याख्या कुछ कहती है, कुछ दिखाने की कोशिश करती है, कुछ समझाना चाहती है ।
एन.एल.पी. के तीन पहलू है, न्युरो - लिंगविस्टिक - प्रोग्रॅमिंग ।
एन - न्युरोलोजी- हमारे दिमाग में सोचने की प्रक्रिया कैसे घटित होती है ?
एल - लिंगविस्टिक - हम अपनी भाषा का इस्तेमाल किस प्रकार से करते हैं तथा उस भाषा का हमारे जीवन पर क्या परिणाम होता है?
पी - प्रोग्रामिंग - हम किस प्रकार से किसी निश्चित ध्येय पूर्ती के लिए अपने दिमाग को कार्यप्रवण कर सकते हैं?
एन.एल.पी. क्या है ? यह एक उदाहरण से समझने का प्रयास करते हैं ।
एक दिन सांझ के समय एक क्लाइंट मुझ से मिलने आया । उसने मुझे अपने विजिट का उद्देश्य फ़ोन पर पहले ही थोड़ा बताया हुआ था । मेरे ऑफिस के बड़े से लाउंज में हम दोनों एक सोफ़े पर बैठे । वह थका हुआ, हारा हुआ, शायद पूरी तरह से टूट चुका था । वैसे तो वह एक बड़ा बिझनेसमन था । पर कुछ दिनों से उसका बिझनेस घाटे में चल रहा था और अब तो वह दिवालियाँ बनने की कगार पर था । उसकी आँखें निष्प्राण थी । कंधे नीचे झुके हुए थे । चेहरे का रंग उड़ा हुआ था । कुछ इधर उधर की बातें शुरू हुई । अचानक मैंने उससे पूछा, ‘‘क्या आप उस दिन को याद कर मुझे बता सकते हैं, जिस दिन आपने सही मायने में सफलता का अनुभव किया हो?” जैसे ही यह सवाल उसके कानों पर पड़ा, वह कुछ याद करने लगा । कुछ देर के लिए वह मौन हो गया । धीरे-धीरे उसकी आँखों से रोशनी झलकने लगी । चेहरा एक नई उमंग से खिलने लगा । कंधे सीधे हुए । वह बताने लगा उस दिन के बारे में, जिस दिन उसे उसके बिझनेस की सबसे बड़ी डील हासिल हुई थी । किस प्रकार उसने दिन रात मेहनत करते हुए वह कामयाबी हासील की थी । किस प्रकार उस दिन वह बहुत आनंदीत था । उसने कामयाबी का एहसास किया था । अब धीरे-धीरे उसकी आवाज बदलने लगी थी । उसके भीतर मानों एक नई ताक़त का संचार हुआ था । पलभर में उसे स्वयं के प्रति अच्छा महसूस होने लगा था ।
अगर आपने ठीक से उसके साथ घटी प्रक्रिया को महसूस किया होगा, तो आपको यह जरूर समझ में आया होगा कि एन.एल.पी. क्या है?
अगले ब्लॉग में एन.एल.पी. को और उसके दूसरे पहलुओं को समझने की कोशिश करेंगे ।
तब तक के लिए ‘एन्जॉय यूवर लाईफ एंड लिव्ह विथ पॅशन !’
एन.एल.पी. के बारे में मास्टर ट्रेनर संदिप शिरसाट द्वारा अलग-अलग पहलुओं से लिखे ब्लॉग्स पढ़ने के लिए नीचे दिए लिंक्स पर क्लिक कीजिए ।
Summary:
Grab this golden opportunity to attend the best NLP, Hypnosis & Life Coach Training Workshop for your personal & professional growth. Register today to get the best quality NLP Training & Coaching from India’s well-known best NLP Master Trainer & Coach, Sandip Shirsat. Click here to get more details of our Upcoming NLP Practitioner, NLP Coach, Hypnosis Practitioner & Life Coach Training & Certification Courses in Mumbai, Pune, Bangalore, Delhi, & Ahmedabad.