Leadership Training Module worth ₹ 34,999/- Absolutely Free
You Deserve This BONUS
Leadership Training Module worth Rs 34,999/- Absolutely Free
दोस्तों, एन.एल.पी. मास्टर ट्रेनर कोर्स के लिए आने वाले सभी प्रतिभागियों के सामने इस नए फीचर को रखते हुए हमें बेहद प्रसन्नता हो रही है । यकीन मानिए, इस नए फीचर की मदद से आपकी ट्रेनर बनने की यात्रा बेहद आसान होने वाली है । जैसे कि आपको पता है, एन.एल.पी. प्रैक्टिशनर आपके लिए इस यात्रा का एक महत्वपूर्ण पड़ाव था, लेकिन आप में से कई लोगों का अंतिम लक्ष्य एन.एल.पी. मास्टर ट्रेनर बनने का है । एन.एल.पी. मास्टर ट्रेनर के इस कोर्स में आप एन.एल.पी. के एडवांस टूल्स सीखने वाले हैं, तथा एन.एल.पी. ट्रेनर बनने के लिए जरूरी ट्रेनिंग स्किल्स एवं एटीट्यूड के ऊपर भी आप मेहनत करने वाले हैं । आपको भी पता है, कोर्स खत्म होने के बाद जब आप स्टेज पर खड़े होकर एन.एल.पी. की ट्रेनिंग लेंगे, तब आप आत्मविश्वास तथा उत्साह से भरे होंगे । जो स्किल्स आपने मास्टर ट्रेनर कोर्स में सीखे हैं, उनकी मदद से आप बेहद सहजता से और आनंद की मानसिकता में रहते हुए, आपके ट्रेनिंग में आने वाले प्रतिभागियों की मदद करने वाले हैं ।
जैसा कि मैंने एन.एल.पी. प्रैक्टिशनर ट्रैनिंग के दौरान कहा था, आपकी ट्रेनर बनने की इस यात्रा को आसान बनाने के लिए हम ने यह फीचर एन.एल.पी. मास्टर ट्रेनर कोर्स में समाविष्ट किया है । एन.एल.पी. मास्टर ट्रेनर के कोर्स में आपको 3 दिनों के लीडरशिप डेवलपमेंट ट्रेंनिंग मॉड्यूल दिया जाएगा, यह मॉड्यूल आई.बी.एच.एन.एल.पी. के फाउंडर और सी.ई.ओ. संदीप शिरसाट द्वारा डिजाइन किया हुआ है । इसकी मदद से आप कॉरपोरेट, स्कूल्स, कॉलेजेस, इत्यादि में 3 दिनों के लीडरशिप डेवलपमेंट ट्रेनिंग प्रोग्राम चला सकते हैं । आपकी ट्रेनिंग खत्म होने के तुरंत बाद इस मॉड्यूल की मदद से आप ट्रेनिंग फील्ड में कदम रख सकते हैं साथ ही साथ आपके ट्रेनिंग स्किल्स के आधार पर पैसे कमाना शुरू कर सकते हैं । इस मॉड्यूल की सहायता से आप बेहद सहजता से, आत्मविश्वासपूर्वक और उत्साह से ट्रेनिंग कंडक्ट कर सकते हैं ।
इस मॉड्यूल में निम्नलिखित चीजें समाहित है:
1. लीडरशिप डेवलपमेंट ट्रेनिंग मॉड्यूल में आप 3 दिनों में लीडरशिप से जुड़े हुए 6 अलग-अलग टॉपिक लेने वाले हैं, जिसे ‘सिक्स पीज् ऑफ लीडरशिप’ कहा जाता है । आपको हर टॉपिक की स्क्रिप्ट मिलेगी, यानी उस टॉपिक में जो कहानी आपको कहनी है, जिसके केस स्टडी पर आपको चर्चा करनी है, जो गेम आपको खेलना है, यह सब कुछ लिखित स्वरूप में आपको मिलेगा । आपको सिर्फ यह स्क्रिप्ट पढ़नी है, थोड़ी सी मेहनत लेनी है और आप प्रभावशाली तरीके लीडरशिप डेवलपमेंट ट्रेनिंग प्रोग्राम कंडक्ट करेंगे ।
2. इस लीडरशिप ट्रेनिंग मॉड्यूल में आपको अपने प्रतिभागियों को देने के लिए लीडरशिप डेवलपमेंट ट्रेनिंग वर्क बुक मिलने वाला है । इस वर्क-बुक में प्रतिभागियों को जो केस स्टडीज पढ़नी है, जो क्वेश्चनायर सोल्व करनी है, तथा जो एक्सरसाइजेस करानी है, सब कुछ इस वर्क-बुक में रहेगा ।
3. इसके अलावा इस लीडरशिप डेवलपमेंट ट्रेनिंग प्रोग्राम की मार्केटिंग कैसे करनी है, इसकी पूरी ट्रेनिंग आपको कोर्स में मिलेगी । इसके साथ-साथ मार्केटिंग के लिए पी.पी.टी. प्रेजेंटेशन तथा ब्रॉशर भी आपको दिया जाएगा ।
4. आपको इस ट्रेनिंग से संबंधित जो भी मटेरियल मिलेगा, वह सॉफ्ट कॉपी में होगा, जिसके चलते आप इसे आसानी से एडिट भी कर सकते हैं ।
संक्षेप में, 3 दिनों का लीडरशिप डेवलपमेंट प्रोग्राम सफलतापूर्वक कंडक्ट करने के लिए मार्केटिंग से लेकर ट्रेनिंग तक सब कुछ आपको मिलने वाला है । क्या आपको नहीं लगता, इसके जरिए लीडरशिप के ऊपर ट्रेनिंग कंडक्ट करना आपके लिए बेहद आसान होने वाला है । आप कॉरपोरेट्स, स्कूल्स तथा कॉलेज में जाकर इसकी मार्केटिंग कर सकते हैं और सफलतापूर्वक इस कोर्स को कंडक्ट कर सकते हैं । इसके अलावा एन.एल.पी. मास्टर ट्रेनर में आपने जो अलग-अलग टॉपिक सीखे हैं, उनको भी आप इस कोर्स में जोड़ सकते हैं । असल में यह लीडरशिप डेवलपमेंट ट्रेनिंग मॉड्यूल आपके लिए मॉडल का काम करेगा, जिसके आधार पर आप इस तरह के कई सारे अलग-अलग ट्रेनिंग मॉड्यूल डिजाइन कर सकते हैं ।
दोस्तों, आई.बी.एच.एन.एल.पी. में हमारा मकसद ही यह है, कि एन.एल.पी. मास्टर ट्रेनर कोर्स खत्म होने के तुरंत बाद आप ट्रेनिंग इंडस्ट्री में कदम रखें और वेल्थ को मेनिफेस्ट करना शुरू करें । ट्रेनर बनने के आपके सपने को पूरा करने के लिए हमारी तरफ से हम यथासंभव कोशिश करते रहते हैं, अगर आप अपनी तरफ से थोड़ी सी मेहनत ले और सकारात्मक दृष्टिकोण के साथ आगे बढ़े, तो मैं दावे के साथ कहना चाहूंगा कि जल्द ही आपका ट्रेनर बनने का सपना साकार होगा ।
Please Note:
Pre-Training Course for Upcoming NLP Master & NLP Trainers' Workshop has already started. Reserve Your Seat as early as possible to get all the benefits of this Call Satish on +91 9834878870 or mail us at satish@ibhnlp.com for more information.