एन.एल.पी. सीखने से पूर्व डायरेक्ट हिप्नोसिस सीखना बेहद जरूरी क्यों है ? पार्ट १
एन.एल.पी. सीखने से पूर्व डायरेक्ट हिप्नोसिस सीखना बेहद जरूरी क्यों है ?
हमारा वर्तमान बहुत बार हमारे भूतकाल का प्रतिबिंब होता है । जो बातें हमारे साथ भूतकाल में घटी हैं, वही बातें हमारे साथ हर रोज़ घट रही हैं ।
- डेव्ह एलमन
आपको क्या लगता है कि इस दुनिया का सबसे पुराना व्यवसाय कौनसा होगा? जरा सोचे.....
बायबल में कहा गया है कि ‘एडम को गहरी नींद में सुला दो और उसकी कुछ पसलियाँ निकाल लो...’ पर एडम को गहरी नींद में कैसे सुलाया जा सकता है ? यह तो संमोहन जैसा लगता है । मेरी मानो तो इस दुनिया का सबसे पुराना व्यवसाय अगर कोई होगा, तो वह है ‘हिप्नोसिस’ या ‘संमोहन’ । हिप्नोसिस की जडे हमें ग्रीक और रोमन संस्कृतियों में भी मिलती है । उस जमाने में स्लिप टेम्पलस् हुआ करते थे । उन मंदिरो में जो बीमार है, उनको सुलाया जाता । उसके बाद मंदिर का पुजारी आता । जैसे ही पुजारी आता, मंदिर में धुंआ कर दिया जाता और उसके बाद वह कुछ मंत्रों का उच्चारण शुरू कर देता, जैसे ही यह सब होने लगता, एक अलग ही किस्म का माहोल खडा होता और जो बीमार लोग हैं, वे संमोहन की अवस्था में पहुँच जाते । इसके बाद पुजारी निकल जाता और कुछ देर में वे बीमार लोग संमोहन की अवस्था से बाहर आते और उनको बेहतर लगने लगता । आज भी हमारे भारत में ऐसे बहुत से लोग हैं, जो इस प्रकार से ‘प्रभू की कृपा’ दिखाकर बीमारियों का इलाज करते हैं और आपको हजारों लोग ऐसे भी मिल जाएँगे, जो बताएँगे कि कैसे उनकी लाइलाज बीमारी ‘प्रभू की कृपा’ से ठीक हो गयी है । पर यह सब होता कैसे है? हिप्नोसिस का विज्ञान हमें इसका जवाब देता है ।
हिप्नोसिस कहता है ..
-
कल्पना-शक्ति को उसके अंत तक ले जाओ - (Enhance the Imagination) एनहान्स दी इमेजिनेशन
-
मानसिक तौर पर आशा को प्रबल करो - (Develop the Mental Expectancy) डेव्हलप दी मेंटल एक्सपेक्टंसी
-
और फिर जादू होने लगता है - (Then the Miracle Happens) देन दी मिरॅकल हॅपन्स्
फिर आधुनिक युग में हिप्नोसिस का विज्ञान विकसित होने लगा । उसमें सबसे पहला नाम आता है फ्रेन्स मेसमर का, जो कि एक जर्मन डॉक्टर थे । १७ वी सदी के अंत में. डॉ. मेसमर हिप्नोसिस के माहीरों में से एक थे और इसका उपयोग करते हुए उन्होंने बहुत से बीमार लोगों को ठीक किया था ।
उनके यहाँ एक असेम्बली हॉल था । इलाज के लिए सारे मरीज़ों को उस असेम्बली हॉल में बैठाया जाता । असेम्बली हॉल में बैठे-बैठे मरीज़ आपस में बातें करने लगते कि किसप्रकार डॉ. मेसमर ने लाइलाज बीमारी से त्रस्त मरीज़ों को ठीक किया है । इन बातों से मरीज़ों में यह आशा प्रबल होने लगती कि वे भी आज ठीक होकर ही जाएँगे । उनकी मेन्टल एक्पेक्टन्सी बढ़ने लगती । मरीज़ों की बीमारी से ठीक होने के संबंध में कल्पना-शक्ति सघन होने लगती और फिर सब दिये बुझा दिए जाते । असेम्बली हॉल घने अंधेरे में डूब जाता और फिर कुछ समय पश्चात् मंच पर रोशनी की जाती और डॉ. मेसमर का आगमन होता । डॉ. मेसमर के हाथ में छड़ी हुआ करती थी । शांती से आगे बढ़ते हुए वे पहले मरीज़ के सामने खड़े हो जाते और जैसे ही वे अपनी छड़ी से उसके कंधे पर धीरे से थपथपाते, वह मरीज़ संमोहीत हो जाता । आँखे बंद, पूरी तरह से रिलॅक्स । इसके बाद दूसरा मरीज़ और फिर तीसरा और इस प्रकार से पूरे असेम्बली हॉल में बैठे सभी मरीज़ों को संमोहीत किया जाता । पर यह होता कैसे था ? हिप्नोसिस कहता है ‘मन जो उम्मीद करता है, उसे सच बना लेता है ।’
इसके बाद आए डॉ. जेम्स ब्रेड । डॉ. ब्रेड, डॉ. मेसमर के विद्यार्थी हुआ करते थे । डॉ. ब्रेड ने थोड़ी छानबीन शुरू की । उन्होंने स्वयं पर अनेक प्रयोग किए । हजारों लोगों पर हिप्नोसिस आजमाया । यहाँ से हिप्नोसिस ने विज्ञान बनने के तरफ यात्रा शुरू की ।
इस यात्रा ने १९५० के दशक में डेव्ह एलमन के साथ एक नया मोड़ लिया । डेव्ह एलमन एक रेडिओ होस्ट थे । उनके पिता कॅन्सर से ग्रस्त थे और इस कारण उन्हें बड़ी पीड़ा होती थी । वे दर्द से तड़पते थे, रातों को नींद नहीं आती थी । उनके पिता के दोस्त जो हिप्नोटिस्ट थे, उन्होंने हिप्नोसिस का इस्तेमाल करते हुए कुछ ही पलों में कॅन्सर की पीड़ा खत्म कर दी । हिप्नोसिस की इस जादूई ताक़त ने एलमन के मन को छू लिया और इस प्रकार से डेव्ह एलमन की हिप्नोसिस सीखने में जिज्ञासा जगी और वे हिप्नोसिस के स्वयं पर प्रयोग करने लगे । थोड़े ही दिनों में उन्होंने हिप्नोसिस में महारत हासिल कर ली । सन १९४९ में डेव्ह एलमन ने ‘मेडिकल रिलॅक्सेशन’ नाम से हिप्नोसिस सेमिनार की एक सिरीज तैयार की, जो डॉक्टर तथा दंत चिकित्सकों के लिए थी और फिर पूरे अमरीका में घूमकर उन्होंने हिप्नोसिस का प्रचार शुरू किया । डेव्ह एलमन ने हिप्नोसिस की एक विशिष्ट प्रक्रिया तैयार की, जिससे हिप्नोसिस सीखना एवं सिखाना बेहद आसान हुआ ।
डेव्ह एलमन ने हिप्नोसिस को इतना आसान बनाया, कि कोई भी सामान्य इन्सान इसे सीख सके और उसमें महारत हासिल कर सके । इसे ‘डेव्ह एलमन इंडक्शन’ नाम दिया गया और उसकी एक प्रक्रिया तैयार कर एक स्क्रिप्ट बनायी गई । अगर उस एलमन इंडक्शन की स्क्रिप्ट पर आप थोडासा काम करें, तो आप भी बैठे-बैठे किसी को भी हिप्नोटाइज कर सकते हैं । इसके कुछ आसान स्टेप्स् हैं, कुछ साधारणसी टेस्टस् हैं, तथा आपकी तरफ से थोड़ीसी मेहनत । बस! आप भी हिप्नोटिस्ट बन सकते हैं ।
अब थोड़ी सी बात एन.एल.पी. और डेव्ह एलमन की । डेव्ह एलमन की हिप्नोसिस की प्रक्रिया डायरेक्ट हिप्नोसिस में आती है, जहाँ सामनेवाले को पता होता है कि आप उस पर हिप्नोसिस का इस्तेमाल कर रहे हैं । एन.एल.पी. में हम डेव्ह एलमन को नहीं सीखतें । फिर से दोहराता हूँ । एन.एल.पी. में हम डायरेक्ट हिप्नोसिस या डेव्ह एलमन की प्रकिया को नहीं सीखतें । एन.एल.पी. में हम इरिक्सनीयन हिप्नोसिस सीखते हैं जो कि इनडायरेक्ट हिप्नोसिस है, याने सामनेवाले को पता भी नहीं चलता कि आप हिप्नोसिस का इस्तेमाल कर रहे हैं । पर अगर आपको सही में एन.एल.पी. ट्रेनिंग कोर्स में सीखाया जाने वाला इरिक्सनीयन हिप्नोसिस याने इंडायरेक्ट हिप्नोसिस सीखना है, तो आपको थोडा ‘डेव्ह एलमन हिप्नोसिस’ याने ‘डायरेक्ट हिप्नोसिस’ का पता होना चाहिए । इसी लिए हम आइ.बी.एच.एन.एल.पी. द्वारा आयोजित एन.एल.पी. प्रैक्टिशनर कोर्स में ‘इरिक्सनीयन हिप्नोसिस’ याने ‘इंडायरेक्ट हिप्नोसिस’ सीखाने के पूर्व ‘डेव्ह एलमन हिप्नोसिस’ याने ‘डायरेक्ट हिप्नोसिस’ भी सीखाते हैं और सबसे महत्वपूर्ण बात यह कि हमारे एन.एल.पी. कोर्स में ‘डायरेक्ट हिप्नोसिस’ नि:शुल्क सीखाया जाता हैं ।
One of the Most Popular & Scientific Definitions of Hypnosis -
“Hypnosis is the by-pass of the critical factor of the conscious mind and the establishment of acceptable selective thinking.”
हिप्नोसिस की इस व्याख्या के बारे में अगले ब्लॉग में सोचेंगे । तब तक के लिए ‘एन्जॉय यूवर लाईफ एंड लिव्ह विथ पॅशन !’
Summary:
As you must be aware that NLP & Hypnosis are closely interrelated. We can even say that NLP is an advance version of Hypnosis. What Hypnosis can do in months, NLP can do that in moments. Hypnosis has a long history. Hypnosis is the science of bringing change in the human mind, with the help of language & other techniques. It’s based on Few Presuppositions:
- Enhance the Imagination
- Develop the Mental Expectancy
- Then the Miracle Happens
The major contribution to the development of Hypnosis is given by Dr Mesmer & Dr James Brad. In the 1950s, Hypnosis took a new turn with Dev Elman. He prepared a seminar ‘medical relaxation’ & propagandized it throughout Europe. Elman simplified the Processes of Hypnosis. Later on, Hypnosis was used in various medical usages. Hypnosis helped in anxiety, traumatic experiences, deep healing etc. IBHNLP is the leading NLP, Hypnosis & Life Coach Training Institute, which conducts regular workshops of NLP, Hypnosis & Life Coaching. In NLP Practitioner Workshops in Mumbai, Pune, Bangalore, Delhi & Ahmedabad, we provide participants FREE Training & Certification Direct Hypnosis. IBHNLP in the only Institute across India, providing the Free Hypnosis Training for its NLP Practitioner. IBHNLP is known as a leading Hypnosis Training Academy in the Asian subcontinent.
Participants learn Hypnosis with live-demos & implementation. We also teach how to use Hypnosis & Hypnotherapy for various health issues like obesity, anxiety, various addictions. Benefits of Hypnosis & Hypnotherapy can be learned in a very short duration. In the NLP Practitioner Training course, participants learn how Hypnosis & Hypnotherapy work.
Prior understanding of Hypnosis plays a vital role in learning NLP. NLP definitely solves many problems related to our thoughts & emotions instantly, for which Hypnosis takes at least three to four sessions. Learning Direct Hypnosis is very important before you learn NLP Skills because Hypnosis creates a ground to learn advanced skills of NLP like rapport building, sensory acuity, modelling etc.
Get Free training in Direct Hypnosis & Conversational Hypnosis & start your own coaching or counselling centre, where you could help others, heal others & would also get an additional source of income. Training & Certification in Direct Hypnosis would increase your credibility as an NLP Practitioner or NLP Coach. Join Our Upcoming NLP Training Workshop to get all these benefits.
Through the initiative of the Indian Board of Hypnosis & Neuro-Linguistic Programming, regular Hypnosis Trainings are arranged in Mumbai, Pune, Delhi, Bangalore, and Ahmedabad.
Join the Best NLP & Hypnosis Training Workshop for your better future. Register today to get the best quality NLP Training & Coaching from India’s well-known best NLP Master Trainer & Coach, Sandip Shirsat. Click here to get more details of our Upcoming NLP Practitioner, NLP Coach, Hypnosis Practitioner & Life Coach Training & Certification Course in Mumbai, Pune, Bangalore, Delhi, & Ahmedabad.