Hypnosis Mastery Certification Course

Mindfulness_and_NLP

Hypnosis Mastery Certification Course

इस घटना को हुए वैसे तो कई साल बीत चुके हैं, लेकिन आज भी उस प्रसंग की यादें मेरे दिमाग में बेहद ताजा है । वैसे देखा जाए तो इस घटना के चलते ट्रेनिंग और हिप्नोसिस की दुनिया से मेरा पहला इंटरेक्शन हुआ । उस समय मेरी उम्र लगभग 13 या 14 साल रही होगी । लोकल न्यूज पेपर के विज्ञापन अनुसार हमारे ही शहर में उस समय इंडिया के ख्यातनाम हिप्नोटिस्ट एवं ट्रैनर ने हिप्नोसिस मास्टरी का एक वन-डे प्रोग्राम ऑर्गनाइज किया था । विज्ञापन देख मैं उनका वह हिप्नोसिस का वन डे प्रोग्राम अटेंड करने के लिए एक ऑडिटोरियम में पहुंच गया ।

मैं हिप्नोसिस के संबंध में जानने के लिए बेहद उत्सुक था, मुझे यह जानना था कि हिप्नोसिस की मदद से क्या-क्या किया सकता है? किस तरह से एक सकारात्मक जीवन को निर्मित किया जा सकता है? क्या सम्मोहन सचमुच काम करता है? क्या किसी व्यक्ति को कुछ भी करने के लिए सम्मोहित किया जा सकता है? क्या सम्मोहन वास्तविक है? यह कैसे काम करता है और विज्ञान इसके बारे में क्या कहता है? क्या हम किसी सम्मोहित व्यक्ति से वह काम करवा सकते हैं, जो वह सम्मोहित न होने पर नहीं करेगा? क्या किसी को उसकी इच्छा के विरुद्ध सम्मोहित करना संभव है? क्या हम जो चाहते हैं उसे करने के लिए किसी को कैसे सम्मोहित करते हैं? इस तरह के अनगिनत सवाल लेकर में ऑडिटोरियम पहुँचा ।

वहाँ हिप्नोसिस का वह वर्कशॉप अटेन्ड करनेवालों होड लगी हुई थी । टिकट घर के बाहर लंबी लाइन लगी हुई थी, मैंने पहले ही अपनी टिकट खरीद रखी थी, तो मैं सीधे में गेट पहुँचा । धीरे-धीरे एक-एक कर सबको अंदर छोड़ा जा रहा था । ऑडिटोरियम के अंदर हिप्नोटिस्ट के बड़े-बड़े पोस्टर्स लगाए हुए थे और वहाँ पर बैठे हुए लोग हिप्नोसिस की जादुई शक्तियों के संबंध में चर्चा कर रहे थे । हर तरफ उत्सुकता, कुतूहल और जिज्ञासा का माहौल था । ऑडिटोरियम लोगों से खचाखच भरा हुआ था ।

कुछ ही देर में हिप्नोटिस्ट का स्टेज पर का आगमन हुआ, उसने हिप्नोसिस के संबंध में कुछ बुनियादी बातें बताई और फिर लोगों से पूछा कि आप में से कितने लोग हिप्नोसिस की जादुई शक्ति का अनुभव करना चाहते हैं? हिप्नोटिस्ट के इस सवाल पर ऑडिटोरियम में बैठे हुए कुछ लोगों ने अपना हाथ ऊपर उठाया और हिप्नोटिस्ट ने उन लोगों को स्टेज पर बुला लिया । जो लोग स्टेज पर गए थे, हिप्नोटिस्ट ने अपनी इंस्ट्रक्शंस के द्वारा कुछ ही समय में उन्हें हिप्नोटाइज कर लिया । क्या आप कल्पना कर सकते हैं, स्टेज पर लगभग 20 से 30 लोग, जो हिप्नोटाइज हो चुके थे, एवं हिप्नोटिस्ट की सूचनाओं का पालन कर रहे थे ।

हिप्नोसिस का प्रयोग आगे ले जाते हुए हिप्नोटिस्ट ने उन सब लोगों को करेला दिया और उन्हें कहा कि यह स्वादिष्ट गाजर है, आप इसे खा सकते हैं । तुरंत हिप्नोटाइज हुए सभी लोग बड़े चाव से उस कड़वे करेले को गाजर समझकर खाने लगे । हम सभी प्रतिभागी यह देख अचंबित हो गए । हिप्नोसिस के प्रभाव के चलते वह करेला, उन लोगों के लिए स्वादिष्ट गाजर बन चुका था । इस तरह से हिप्नोटिस्ट ने कई सारे अजीबोगरीब प्रयोग प्रस्तुत किए और अंत में तालियों के गूंज के साथ वह स्टेज हिप्नोसिस का शो खत्म हुआ ।

स्टेज हिप्नोसिस के उस शो ने मेरे मन पर हिप्नोसिस के जादुई ताकत ने एक अमिट छाप छोड़ी । उस समय मैं हिप्नोसिस को विस्तार से सीखना चाहता था, हिप्नोसिस की मदद से अपने जीवन में सकारात्मक परिवर्तन लाना चाहता था, अपनी ईमोशन्स के ऊपर मास्टरी हासिल करना चाहता था, अपने विचारों को बदलना चाहता था, हिप्नोसिस में मास्टरी हासिल करना चाह रहा था,  लेकिन दुर्भाग्य से उस समय यह संभव नहीं हो पाया । हिप्नोसिस सीखने के संबंध में जब मैंने पिताजी से बात की, तब उन्होंने कहा कि इन फिजूल की बातों में मत अटको, अपनी दसवीं की पढ़ाई पर ध्यान दो । तब हिप्नोसिस का ट्रेनिंग कोर्स तो मैं नहीं कर पाया, फिर भी कई महीनों तक हिप्नोसिस से जुड़े हुए विचार मेरे दिमाग में चलते रहे ।

दसवीं कक्षा का साल खत्म हुआ, और कॉलेज में दाखिला लिया गया, इसके साथ ही हिप्नोसिस सीखने का सपना भी पीछे छूट गया । साल बितते गए । ग्रैजवैशन, पोस्ट ग्रैजवैशन, तत्पश्चात एम.बी.ए. कर मैंने ट्रैनिंग क्षेत्र में पदार्पण किया । उन्हीं दिनों, जब मैं एन.एल.पी. सीख रहा था, तब जाने अनजाने, मैं फिर से एक ऐसे मुकाम पर पहुँचा, जहाँ पर हिप्नोसिस सीखना मेरी जरूरत बन चुका था, क्योंकि एन.एल.पी. का अभ्यास करते हुए मुझे यह समझ में आया कि एन.एल.पी. के कुछ टूल्स ऐसे हैं, जिन्हें समझने के लिए हिप्नोसिस को पता होना बेहद जरूरी है ।  इस तरह से फिर से एक बार मेरे जीवन में हिप्नोसिस की एंट्री हो चुकी थी और अब मैंने फिर से हिप्नोसिस का ट्रेनिंग लेना शुरू किया ।

 

 

दोस्तों, आज आप हिप्नोसिस मास्टरी इस कोर्स के जरिए अपने आप को हिप्नोसिस में ट्रेन करना चाह रहे हैं, यह एक सराहनीय कदम है, लेकिन मैं आपसे पूछना चाहूंगा कि जब भी आप ‘हिप्नोसिस’ यह शब्द सुनते हैं, तब आपके मन में किस तरह की इमेजेस आती हैं? आप हिप्नोसिस के संबंध में आप क्या सोचते हैं? हिप्नोसिस के संबंध में आपका फर्स्ट इंप्रेशन क्या है? दुर्भाग्य से कई लोग हिप्नोसिस को बेहद नेगेटिव कॉन्टेक्स्ट में देखते हैं, उन्हें लगता है हिप्नोसिस का मतलब है माइंड कंट्रोल, किसी के मन को उसकी इच्छा के विपरीत वश करना, मैनिपुलेशन, इत्यादि । असल में, हिप्नोसिस एक बेहद शक्तिशाली विधि है, जिसकी मदद से आप अपने जीवन को पूरी तरह से परिवर्तित कर सकते हैं, सकारात्मकता का अनुभव कर सकते हैं, बेहतरीन हेल्थ को निर्मित कर सकते हैं, संबंधों को ठीक कर सकते हैं, दर्द को नियंत्रित कर सकते हैं, सपनों को साकार कर सकते हैं । लेकिन हिप्नोसिस से संबंधित कई सारी गलत धारणाओं के चलते लोग हिप्नोसिस का इस्तेमाल करने से हिचकीचाते हैं और इसके पीछे एक बुनियादी कारण है, हिप्नोसिस से संबंधित कई सारी गलत कहानियाँ, सोशल मीडिया के जरिए लोगों पहुँचायी गई हैं । 

उदाहरण के तौर पर 2017 में ‘गेट आउट’ नामक एक हॉलीवुड हॉरर थ्रिलर मूवी रिलीज हुई थी । इस मूवी में एक सीन है, जिस में दिखाया गया है, कि मिस्सी जो एक हिप्नोटिस्ट है, अपनी चेयर में बैठी हुई है, उसके हाथ में आईस टी से भरा हुआ एक कप है, और कप में चम्मच रखा हुआ है । मिस्सी के सामने क्रिस बैठा हुआ है, क्रिस, मिस्सी की बेटी का बॉयफ्रेंड है और पहली बार मेहमान के तौर पर उनके घर आया है । मिस्सी आईस टी से भरे हुए कप में लगातार चम्मच घूमा रही है और क्रिस सामने बैठे हुए सब कुछ देख रहा है । कप में घूमते चम्मच की आवाज आ रही है । जाने-अनजाने में क्रिस कप में घूमते उस चम्मच देखते हुए पूरी तरह से एकाग्र हो चुका है और हिप्नोटाइज हो गया है । अब कप में घूमते हुए इस चम्मच को हिप्नोसिस में ‘फिक्सेशन डिवाइस’ कहा जाता है । हिप्नोसिस में यह माना जाता है कि अगर कोई व्यक्ति किसी ऑब्जेक्ट पर पूरी तरह से एकाग्र हो जाए, तो उसका कॉन्शियस माइंड उस ऑब्जेक्ट पर अटक जाता है और सबकॉन्शियस माइंड ओपन हो जाता है, जिसके चलते उसे हिप्नोटाइज करना आसान हो जाता है । इस तरह से मिस्सी क्रिस को उसकी इच्छा के विपरीत जाकर हिप्नोटाइज करती है और उसकी जिंदगी के कुछ छिपे हुए राज जानने की कोशिश करती है । दोस्तों, ठीक इसी तरह से आपने भी हिप्नोसिस के संबंध में कुछ कहानियाँ तो जरूर सुनी होगी । जैसे कि किसी राहगीर को हिप्नोटाइज किया और उस से उसके पैसे छीन लिये । किसी महिला को हिप्नोटाइज किया और उसके गहने निकाल लिये । किसी व्यक्ति को हिप्नोटाइज किया गया और उसकी इच्छा के विपरीत उस से कुछ काम करवाया गया ।

इस तरह की मूवीज, न्यूज़ और कहानियों के चलते ही हिप्नोसिस के इर्द-गिर्द एक नकारात्मक रहस्यमय माहौल बन गया है और लोग हिप्नोसिस को नेगेटिव कांटेक्स्ट में या तो माइंड कंट्रोल के टूल के तोल के तौर पर देखने लगे हैं । इसलिए हिप्नोसिस मास्टरी वर्कशॉप में हिस्सा लेनेवाले प्रतिभागी, हिप्नोसिस के संबंध में कई सारे सवाल पूछते हैं, जैसे कि क्या किसी के इच्छा की विपरीत जाकर हिप्नोसिस के जरिए उसके माइंड को कंट्रोल किया जा सकता है? क्या हिप्नोसिस की मदद से किसी का ब्रेनवाश किया जा सकता है? क्या हिप्नोसिस से किसी के मन को वश किया जा सकता है? इन सारे सवालों पर जब आप ट्रेनिंग में आएंगे, तब हम जरूर विस्तार से चर्चा करेंगे, लेकिन अब महत्वपूर्ण सवाल यह है, कि हम हिप्नोसिस को किस तरह से डिफाइन करेंगे?

आसान शब्दों में हिप्नोसिस का मतलब है, एक ऐसी मानसिकता या स्टेट को निर्मित करना, जहाँ पर आपका दिमाग बिना किसी रोक-टोक और सहजता से सजेशन का स्वीकार करें, यानी इस अवस्था में ब्रेन ज्यादा सजेस्टिबल होता है और पिछले कुछ सालों में इस तथ्य को वैज्ञानिक तौर पर साबित भी किया जा चुका है । हिप्नोसिस को डिफाइन करते हुए अमेरिकन साइकोलॉजिकल एसोसिएशन कुछ इस तरह के शब्दों का इस्तेमाल करता है, “कॉन्शसनेस की एक ऐसी अवस्था, जिस में फोकस्ड अटेंशन समाहित होता है, कॉन्शियस माइंड की गतिविधियाँ काम हो जाती हैं और सूचनाओं का स्वीकार करने की क्षमता बढ़ जाती है ।” यानी a state of consciousness involving focused attention and reduced peripheral awareness characterized by an enhanced capacity for response to suggestion.” इस अवस्था को निर्मित करने के लिए हिप्नोटिस्ट कई सारे अलग-अलग टूल्स का इस्तेमाल करता है, जैसे कि रिलैक्सेशन टेक्निक्स, गाइडेड इमेजिनरी, सजेशन्स, इत्यादि और हिप्नोसिस ट्रेनिंग में आप इस तरह के कई सारे टूल्स सीखने वाले हैं, जिनकी मदद से आप हिप्नोसिस में बेहद आसानी से मास्टरी हासिल कर पाएंगे ।

दोस्तों, हिप्नोसिस एक बेहद पॉवरफूल विधि है और इसका इस्तेमाल करने के लिए आपको रिस्पांसिबल बनना होगा, जैसे कि कहा जाता है, with great power comes great responsibility, इसलिए हिप्नोसिस में मास्टरी हासिल करने के साथ-साथ आपके भीतर एक जिम्मेदारी का भाव भी होना चाहिए और इसी संबंध में तीन बेहद महत्वपूर्ण बातों को आपको याद रखना होगा, जिनके चलते आप एक बेहतरीन हिप्नोटिस्ट बनेंगे, स्वयं के जीवन को परिवर्तित करते हुए अपने आसपास के लोगों की मदद भी करेंगे । 

1. जैसा कि मैंने कहा हिप्नोसिस अपने आप में एक शक्तिशाली विधि है और इस विधि का गलत इस्तेमाल बैकफायर कर सकता है । इसलिए हिप्नोसिस का इस्तेमाल हमें कभी भी मैनिपुलेशन के लिए नहीं करना है । हिप्नोसिस के जरिए किसी भी तरह का अनुचित लाभ नहीं उठाना है । जब भी आप किसी पर हिप्नोसिस का प्रयोग करें, तब उस प्रयोग के पीछे छिपे हुए अपने इंटेंशन पर ध्यान दें । आपका इंटेंशन प्युर होना चाहिए । सिर्फ और सिर्फ सामने वाली की भलाई, उसकी तरक्की और उसके विकास पर आपका ध्यान होना चाहिए ।

2. हिप्नोसिस के इस कोर्स में आप कई सारे टूल्स सीखेंगे । आप स्ट्रीट हिप्नोसिस और स्टेज हिप्नोसिस भी सीखेंगे, इस ट्रेनिंग के सहारे आप सही मायने में हिप्नोसिस में मास्टर बनेंगे । कोर्स खत्म होने के बाद आपको हिप्नोसिस स्किल्स की प्रैक्टिस भी करनी होगी और अपने हिप्नोसिस के स्किल्स का प्रदर्शन भी करना होगा । आप स्टेज पर हिप्नोसिस का डेमो दिखाएंगे या स्ट्रीट हिप्नोसिस का इस्तेमाल करेंगे, लेकिन जब भी आप हिप्नोसिस का इस्तेमाल करें, याद रखें, कभी भी हिप्नोसिस का मजाक नहीं बनाना है, don't make a fun of it. आपके डेमो के बाद लोगों के मन में हिप्नोसिस के प्रति इज्जत बढ़नी चाहिए, हिप्नोसिस की जादुई ताकत उनके समझ में आनी चाहिए । उनके भीतर हिप्नोसिस के जरिए होने वाले जीवन रूपांतरण की उम्मीद जगनी चाहिए, ना कि वे हिप्नोसिस को सिर्फ एक मजाक या फन के तौर पर देखना शुरू करें ।  

3. हिप्नोसिस सीखने के बाद सबसे पहले हिप्नोसिस का इस्तेमाल स्वयं के ऊपर करें । Inside-Out यानी पहले स्वयं को बदले और फिर लोगों की मदद करने के लिए आगे बढ़े । हिप्नोसिस की मदद से स्वयं की मानसिकता को पॉजिटिव बनाएं, नेगेटिव साइकोलॉजिकल पेटर्न्स को डिसोल्व करें, गलत आदतों को खत्म करें यानी स्वयं के जीवन परिवर्तन से शुरुआत करें ।  याद रखिए, जब किसी टूल का आप अपने ऊपर इस्तेमाल करते हैं, उसकी सहायता से अपने जीवन में परिवर्तन लाते हैं, उसके बाद जब आप उस टूल को सीखने के लिए लोगों के सामने खड़े होते हैं, तब आप सही मायने में आत्मविश्वास का अनुभव करते हैं । आपको अपनी नॉलेज पर विश्वास होता है, आपको अपने एक्सपेरिमेंटस् पर विश्वास होता है, आपको उस विधि पर, उस टूल पर विश्वास होता है ।

तो चलिए, आई.बी.एच.एन.एल.पी. के हिप्नोसिस मास्टरी ट्रेनिंग प्रोग्राम में मिलते हैं, हिप्नोसिस सीखते हैं, हिप्नोसिस में मास्टरी हासिल करते हैं, हिप्नोसिस की मदद से स्वयं के व्यक्तिगत तथा व्यावसायिक जीवन को परिवर्तित करते हैं और प्युर इन्टेन्शन के साथ लोगों की मदद करते हैं ।

 

आगामी  हिप्नोसिस मास्टरी  सर्टिफिकेशन कोर्स के शेड्यूल नीचे दिये गये हैं ।

 

कृपया अधिक जानकारी हेतू हमें संपर्क करें - +919834878870 या हमें satish@ibhnlp.com इस मेल आई डी पर मेल भेजें ।